- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
- Tulsi Vivah: आखिर क्यों भगवान विष्णु को लेना पड़ा शालिग्राम स्वरूप? पढ़ें ये पौराणिक कथा
- भस्म आरती: भगवान गणेश स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
गुरु पुष्य नक्षत्र: रियल एस्टेट, ज्वेलरी, ऑटो मोबाइल सेक्टर में जमकर रिस्पांस
खरीदारी के साथ धन तेरस के लिए भी हुई बुकिंग
उज्जैन। गुरु पुष्य नक्षत्र पर शहर में रियल एस्टेट, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो मोबाइल सेक्टर में नवरात्र की तुलना में 20 से 30 प्रतिशत तक कारोबार हुआ। ऑनलाइन और ऑफलाइन के बीच व्याप्त कीमतों में अंतर खत्म होने का सबसे अधिक फायदा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी उत्पाद सेक्टर को हुआ।
कोरोना महामारी से राहत के बीच लंबे समय बाद पुष्य नक्षत्र पर गुरुवार को बाजार में उछाल देखा गया। उपभोक्ताओं ने जमकर खरीदी की। देर शाम तक ही शहर के विभिन्न शोरुम से कारों की डिलीवरी दी गई। अनेक लोगों ने धन तेरस पर खरीदी के लिए गुरु पुष्य नक्षत्र में वाहनों के साथ मकान, प्लाट और ज्वेलरी की बुकिंग भी। पुष्य नक्षत्र पर बाजार में उमड़ी भीड़ को व्यापारी धनतेरस के लिए अच्छा व शुभ संकेत मान रहे हैं।
नवरात्र और दशहरे की तुलना में काफी अधिक कारोबार देखने को मिला। विभिन्न सेक्टर के कारोबारियों के अनुसार बीते वर्ष की तुलना में इस बार लगभग हर सेक्टर में बाजार अच्छा रहा। उम्मीद से ज्यादा रिस्पांस मिला है। पिछले साल की तुलना में 25 से 30 फीसदी तक कारोबार में उछाल रहा है। इस बार छोटी-मोटी ग्राहकी के साथ ज्यादातर डिमांड डायमंड ज्वेलरी की रही। लाइटवेट ज्वेलरी और चांदी के सिक्के, मूर्ति और बर्तनों की खरीदी की।
कम बजट की डिमांड: रियल स्टेट में बेहतर रिस्पांस देखने में आया है। कम बजट के मकानों की डिमांड बढ़ी रही। त्योहारी सीजन में प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। लोग अपने बजट के तहत प्रॉपर्टी की खरीदी कर रहे हैं। लोग और खुद का मकान खरीदना चाहते हैं, इस वजह से वे अपने बजट के अनुसार मकान व प्लॉट खरीद रहे हैं।
डिमांड की तुलना में आपूर्ति नहीं: पुष्य नक्षत्र पर ऑटोमोबाइल सेक्टर को अच्छा रिस्पांस मिला, लेकिन बड़े वाहन यानी फोर व्हीलर में डिमांड की तुलना में आपूर्ति नहीं होने से यह सेक्टर कुछ प्रभावित भी रहा। ऐसे ग्राहक जिन्हें डिलीवरी हो गई,वे तो वाहन ले गए, पर जिनकों वाहन उपलब्ध नहीं हुआ,उन्होंने धनतेरस के लिए बुकिंग कर दी। इधर टू व्हीलर कारोबार में पुष्य नक्षत्र पर ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस रहा।
इलेक्ट्रॉनिक में छोटे आयटम की मांग कम: इलेक्ट्रॉनिक आइटम की शॉप पर भी भीड़ लगी रही। आरबी जोन के खरीदी को लेकर ग्राहकों में उत्साह था। इलेक्ट्रॉनिक्स के छोटे-मोटे घरेलू उपयोग के कई आइटम की बिक्री कुछ कम रही। इसकी मुख्य वजह ऑनलाइन कारोबार रहा।
कल खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय
त्योहारों को देखते हुए शनिवार को अवकाश के दिन भी पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। अवकाश के दिन भी प्रॉपर्टी धारक मकान-प्लाट, दुकान व खेती की जमीन की रजिस्ट्री करवा सकेंगे। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश के पालन में वरिष्ठ जिला पंजीयक ने जिले के सभी उपपंजीयक कार्यालयों को पत्र जारी किए हैं।