- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में मुन्ना भाई MBBS की गैंग सक्रिय! 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के पेपर 2 घंटे पहले लीक, सोशल मीडिया पर हुए वायरल; शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
- मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जल्द लागू होगी शराबबंदी, CM यादव ने की घोषणा
- मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई...
गोपाल मंदिर में लगा दरवाजा मुगल शासकों से छीनकर लाए थे राजा सिंधिया, आम सभा में बोले सीएम मोहन यादव
सार
धार्मिक नगरी उज्जैन के गोपाल मंदिर पर लगा दरवाजा यहां के राजा महाद जी सिंधिया अफगानिस्तान के काबुल से तलवार के बल पर उज्जैन लाए थे। ये बातें उज्जैन में एक आम सभा के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कही।
विस्तार
मुगल शासकों द्वारा भारत पर आक्रमण कर यहां के मंदिरों को तोड़ने और यहां की संपत्ति को लूटपाट के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि धार्मिक नगरी उज्जैन के गोपाल मंदिर पर लगा दरवाजा यहां के राजा महाद जी सिंधिया अफगानिस्तान के काबुल से तलवार के बल पर उज्जैन लेकर आए थे और इसे इस मंदिर में लगवाया था। यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्रीचौक पर आमसभा के दौरान जैसे ही कहीं वैसे ही सभी चौंक गए। उज्जैन में रहने वाले लोगों को भी इस इतिहास के बारे में अब तक पता नहीं था।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि गोपाल मंदिर के प्रांगण में लगा दरवाजा भी एक इतिहास को दर्शाता है, क्योंकि जब मोहम्मद गजनवी ने सोमनाथ का मंदिर तोड़ा तो वहां का सारा माल अशफाक लूटकर ले गया था, उस समय हम कमजोर थे तो कोई बात नहीं यह लोग भले ही ले जाएं, लेकिन महादजी सिंधिया उज्जैन के राजा हुए तो वह तलवार के बल पर अफगानिस्तान के काबुल से सोमनाथ से लूटा गया चांदी का यह दरवाजा उज्जैन ले आए थे और उन्होंने इसे गोपाल मंदिर पर लगा दिया था। अपना यह पुराना इतिहास हमें अहसास करवाता है। आज भी चांदी के पल्ले का यह दरवाजा और गोपाल कृष्ण जी की दाढ़ी में लगा हीरा यहां के लोगों के उस स्वाभिमान को जिंदा रखने के बाद उसे गौरवशाली पल का हिस्सा है। यह उसके उदाहरण है जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
मुझसे मोदी जी ने कहा कि बनारस मैं संभालता हूं, मोहन जी आप उज्जैन संभाले
कुछ वर्षों पूर्व ही मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था विश्वनाथ बनारस में संभालता हूं मोहन जी तुम उज्जैन संभालो। जिसके बाद से ही लगभग 5 वर्षों से बनारस और उज्जैन के बीच दोस्ती चल रही है। पहले वह दीपक जलाने का रिकॉर्ड बनाते हैं और फिर हम उसे महाशिवरात्रि पर तोड़ देते हैं, कई वर्षों से बाबा विश्वनाथ और धार्मिक नगरी उज्जैन के बीच लाखों दीपकों को जलाने का रिकॉर्ड लगातार इसी तरह बन रहा है।
उज्जैन पर कोई आक्रमण न करें, इसीलिए राजा सिंधिया ने लगाई थी यह युक्ति
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनसभा में कहा, आज जिसे मिथक माना जाता है वास्तविकता में वह राज्य बचाने की एक युक्ति थी। ‘इस मिथक को तत्कालीन राजा दौलत राव सिंधिया ने बनाया। तत्कालीन राजा महाद जी सिंधिया के निधन के बाद दौलत राव सिंधिया राजधानी को उज्जैन से ग्वालियर ले जाना चाहते थे। 1812 में वे राजधानी तो ले ही गए, धीरे से एक मंत्र फूंक गए कि यहां (उज्जैन में) कोई राजा रात को नहीं रहेगा, जिससे कोई कब्जा करने नहीं आए। यह उनकी राजनीतिक रणनीति थी। उन्होंने आगे कहा कि अब हम भी कहते हैं कि राजा रात नहीं रहेगा। अरे, राजा तो बाबा महाकाल हैं, हम सब तो उनके बेटे हैं, क्यों रात नहीं रहेंगे….? ब्रह्मांड में कहां कोई बच सकता है अगर महाकाल ने टेढ़ी निगाह कर ली तो…?