- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
ग्रामीण बोले हमारी तो सुनवाई ही नहीं होती; एसपी ने कहा- जनता के हिसाब से ही चलेगा थाना
उज्जैन | जिले के देहात क्षेत्रों के पांच थानों में शुक्रवार को एसपी सचिन अतुलकर आठ घंटे रहे। निरीक्षण के दौरान पहले ग्रामीणों को बुलाकर बात की, उनसे पूछा थानों वालों के काम से संतुष्ट हो या नहीं, ग्रामीण ने जवाब दिया एक बार में सुनवाई नहीं होती है। सभी जगह इसी तरह की बात सामने आई। एसपी ने कहा अब अगर कोई अापकी न सुने तो सीधे मेरे पास चले आना, मैं नहीं सुनने वालों की आपके सामने खबर लूंगा। सभी टीआई से भी यहीं कहा जनता के हिसाब से काम करों। उनकी बात सुनो और भरोसा दिलाकर उसका समाधान अथवा कार्रवाई करना ही है यह समझ लो। शुक्रवार को एसपी ने देहात के नागदा, खाचरौद,उन्हेल, महिदपुर, महिदपुररोड का दौरा किया। आठ घंटे के दौरे में उन्होंने ग्रामीणों से अधिक समय तक बात की व समस्या जानी। ग्रामीणों ने कंजरों की समस्या, चोरी को लेकर गांव में गश्त और पेट्रोलिंग की मांग की। कुछ जगह नई पुलिस चौकी बनाने के लिए भी कहा गया। इस दौरान एएसपी डॉ. राजेश सहाय, एएसपी मनीष खत्री व अन्य अधिकारी भी साथ रहे। एसपी ने दौरे में पुलिसकर्मियों से भी समस्या पूछी। जवानों ने आवासीय भवनों की मरम्मत की और ध्यान दिलाया। उन्हेंल थाने के बोर्ड पर चायना कंपनी के मोबाइल का विज्ञापन देख उन्होंने बोर्ड को हटाने के निर्देश दिए। खाचरौद में बंदीगृह के गेट पर दोनों और जाली लगी पाई जाने पर तारीफ की। नागदा में लोगों को अपने नंबर बांटे व कहा कि कोई परेशानी हो तो मुझे सीधे फोन लगाना।
कंजरों से परेशान हैं, हमारे यहां नई चौकी खुलवा दो
महिदपुररोड थाने में ग्रामीणों ने बताया हमारा क्षेत्र राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है। यहां बार्डर का थाना है। कंजरों से काफी परेशान है, खारवा गांव में उनका अधिक आतंक है। यहां पुलिस चौकी खुलवा दीजिए। एसपी ने आश्वासन दिया, जल्द ही एक चार के एसएफ का गार्ड गांव में तैनात करेंगे। उन्होंने एसडीओपी आरके राय से रात में पेट्रोलिंग करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्हेल के बरखेड़ा, पासलोद में भी पुलिस चौकी बनाने की मांग ग्रामीणों ने की।