ग्राहक नहीं होंगे तो कैसे धड़केगा शहर का दिल

उज्जैन | गोपाल मंदिर क्षेत्र में रीगल टॉकीज से सटी जमीन पर नगर निगम द्वारा व्यावसायिक (कमर्शियल) कॉम्प्लेक्स बनाए जाने खबर के बाद पटनी बाजार और गोपाल मंदिर क्षेत्र के व्यापारी ने विरोध के स्वर मुखर कर दिए हैं। व्यापारियों का कहना है व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स से ज्यादा जरूरी पार्किंग है। यहां पार्किंग स्थल का निर्माण होना चाहिए जिससे आए दिन लगने वाले जाम और उससे उपजने वाली समस्याओं से शहरवासियों को निजात मिल सके। पार्किंग स्थल नहीं होने से आए दिन यातायात तो बाधित होता ही है लेकिन त्योहारों के मौकों पर स्थिति विकट हो जाती है। जाम लगने से घंटों लोगों को परेशान होना पड़ता है। ऐसे में व्यापार भी चौपट हो जाता है। यही वजह है कि व्यापारी पार्किंग को समय की जरूरत बता रहे हैं।

गोपाल मंदिर क्षेत्र में रीगल सिनेमा से सटी नगर निगम की ४४ हजार वर्गफीट जमीन पर नगर निगम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की बात कह रहा है। इधर क्षेत्र के व्यापारी और नागरिक पार्किंग और क्षेत्रीय नागरिक कॉम्प्लेक्स के स्थान पर पार्किंग की सुविधा चाहते हैं। उनका कहना है गोपाल मंदिर शहर के दिल की धड़कन है। यहां पार्किंग की सुविधा नहीं होने से आने वाले लोगों को वाहन पार्क करने में असुविधा होती है।

यहां-वहां वाहन खड़े करने पर जाम लग जाता है। महाकाल की सवारी निकलने, जन्माष्टमी एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान स्थिति बदतर हो जाती है। पार्किंग नहीं होने से धंधा भी चौपट हो रहा है। बढ़ती वाहनों की संख्या के चलते पार्किंग स्थल बनाना पहली प्राथमिकता है।

हर दस मिनट में जाम
गोपाल मंदिर से गुदरी चौराहे तक हर १० मिनट में जाम लगता है। विवाह समारोह की खरीदारी का यह मेन मार्केट है। यहां ऑटो और ठेलेवाले पहले से ही खड़े रहते हैं। कोई ग्राहक गाड़ी लेकर आता है तो उसे पहले गाड़ी आगे खड़ी करने की बात कहते हैं। कई बार ग्राहक गुस्सा होकर चले जाते हैं। मैंने कई बार एसपी को शिकायत की लेकिन हमेशा आश्वासन ही मिला। पहले यहां पार्किंग झोन बनवाया जाए। नगर निगम को इस मुद्दे पर फिर से विचार कर व्यापारियों से भी चर्चा करना चाहिए।
प्रकाश आच्छा, सचिव, बर्तन निर्माता एसोसिएशन

कॉम्प्लेक्स नहीं, पार्किंग बने
यहां व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स की जगह पार्किंग झोन का निर्माण होना चाहिए। यहां पार्किंग झोन होना बेहद जरूरी है। इस क्षेत्र में हर जगह से लोग खरीदारी करने आते हैं। यहां आने वाले ग्राहकों को पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पाती जिसके चलते ग्राहक खरीदी के लिए फ्रीगंज चले जाते हैं। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
गोविंद जुनेजा, रेडीमेड कपड़ा व्यापारी

पहले पार्किंग की जगह हो
गोपाल मंदिर उज्जैन की शान है। यहां बाहर से लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने आते हैं लेकिन वाहन पार्किंग नहीं होने से यहां उल्टे पैर लौट जाते हैं। जैसा कि सबको पता है यहां कपड़े, बर्तन, सोना, चांदी, पूजन सामग्री इत्यादि सामान मिलता है लेकिन पार्किंग स्थल नहीं होने से लोग फ्रीगंज में खरीदारे करने चले जाते हैं। इससे व्यापार चौपट होता है इसलिए यहां पहले पार्किंग झोन बनाया जाना बेहद जरूरी है ताकि खरीदी करने आने वाले लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल सके।
अरुण गुप्ता, गणपति मेहंदी

पार्किंग की व्यवस्था करे निगम
गोपाल मंदिर से निकलना जान को जोखिम में डालने जैसा है। यहां पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिससे ग्राहक यहां नहीं आते और बाहर से ही निकल जाते हैं। इससे कारोबार भी नहीं हो रहा है। नगर निगम को कॉम्प्लेक्स की जगह वाहनों को सुरक्षित जगह पार्क करने की व्यवस्था करनी चाहिए।
महेश चौरसिया, मिलन मेहंदी

तीन मंजिला पार्किंग प्रस्तावित
गोपाल मंदिर शहर का हृदय स्थल है। वहां कमर्शियल कॉम्प्लेक्स ही बनेगा। लोगों की सुविधा के लिए गुल्लू की चाल में सात करोड़ रुपए की लागत से तीन मंजिला पार्किंग बनाई जाना प्रस्तावित है। इसे सदन में मंजूर भी किया जा चुका है। अभी यह प्रक्रिया में है।
मीना बाथवी, पार्षद, वार्ड क्र. २३

बेसमेंट में होगी पार्किंग
नगर निगम ने कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की पहल की है। इस कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पार्किंग बनाई जाएगी। लोगों को पार्किंग के लिए दोगुनी जगह मिलेगी।

Leave a Comment