घबराहट के बाद सुबह 10 बजे तक 140 श्रद्धालुओं का हुआ उपचार…

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में सावन मास के दूसरे सोमवार रात 2.30 बजे से ही लंबी कतार लगी हुई है। यहां दर्शन करने में भी श्रद्धालुओं को दो से ढाई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं महाकाल मंदिर आने वाले मार्ग पर जगह-जगह बैरिकेड्स लगा दिए जाने से श्रद्धालुओं को देर से 2 किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ रहा है। इस कारण श्रद्धालुओं की थकान बढ़ रही है। आज सुबह 8.45 बजे इंगोरिया की 60 वर्षीय वृद्धा मैनाबाई को तेज बुखार के साथ घबराहट होने लगी, तो मंदिर परिसर में उपचार केंद्र पर लाना पड़ा।

यहां मौजूद चिकित्सक मयंक शर्मा ने परीक्षण के बाद वृद्ध श्रद्धालु महिला को जिला चिकित्सालय रेफर किया। वहीं एक अन्य 20 वर्षीय युवक को भी डिहाइड्रेशन के बाद घबराहट हो रही थी, उसे भी जिला चिकित्सालय उपचार के लिए रवाना किया गया है। महाकाल मंदिर के दोनों स्वास्थ्य परीक्षण केंद्रों पर करीब १५० श्रद्धालुओं ने थकान घबराहट वह ब्लड प्रेशर की शिकायत को लेकर अपना परीक्षण कराया और उपचार लिया।

Leave a Comment