- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू आभूषण और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
चक्रवाती तूफान का असर:दिनभर तपन, रात में तेज हवा के साथ बारिश
शहर में चक्रवाती तूफान का असर रविवार सुबह से दिखाई देने लगा। दोपहर में बादलों ने दस्तक दी। शाम तक पूरा आसमान बादलों से ढंक गया। काले बादलों की आवाजाही के बीच हवा का रुख कभी मंद तो कभी तीव्र रहा। शाम को पूरा आसमान बादलों से ढंक गया। शहर के कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है। इससे सड़कें तरबतर हो गईं। मौसम विभाग भोपाल के राडार प्रभारी वेदप्रकाश के अनुसार तेज हवा, गरज चमक के साथ मध्यम और हल्की बारिश हुई है। ऐसी स्थिति 20 मई तक रहने की संभावना है। ताऊ-ते तूफान के कारण आ रही नमी से आ रही है। जिससे आने वालों दिनों में भी बादलों की आवाजाही के साथ कहीं तेज ताे कहीं हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
रात का तापमान रिकॉर्ड स्तर पर 29.5 डिग्री
तूफान के सरगर्मी के बीच दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 41.5 और न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में तेज धूप रही। गर्म हवा भी चली। रात के तापमान की बात करें तो यह इसी सीजन का सबसे ज्यादा तापमान था। शाम को बादलों की आवाजाही से मौसम अचानक बदल गया। हवा की रफ्तार जो सुबह 8 किलोमीटर प्रतिघंटा थी वह बढ़कर 14 किलोमीटर तक पहुंच गई।