- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
चिंतामण गणेश मंदिर में 44 साल बाद विशेष संयोग
11 मार्च को भाईदूज और प्रथम जत्रा के साथ सर्वार्थसिद्धि योग
उज्जैन. चिंतामण गणेश मंदिर में चैत्र की जत्रा इस बार पांच मर्तबा मनाई जाएगी। हर बुधवार ग्रामीण और शहर के श्रद्धालु भगवान चिंतामण गणेश के दरबार में दर्शन करने पहुंचेंगे। इस बार लगभग 44 वर्ष के बाद चिंतामण जत्रा के साथ अन्य पर्वों का भी संयोग बन रहा है।
पुजारी गणेश गुरु के अनुसार इस बार चैत्र मास में भगवान श्री चिंतामण गणेश की पांच जत्रा लगेगी। प्रत्येक जत्रा के साथ महापर्व भी रहेगा। वहीं पहली तथा आखिरी जत्रा पर सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग भी बन रहा है। इस संयोग में भगवान श्रीचिंतामण गणेश का पूजन करना विशेष फलदायी माना जा रहा है। ज्योतिषों के अनुसार पंचांगीय गणना तथा नक्षत्र मेखला की दृष्टि से सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ हर जत्रा पर आने वाले महापर्व वाली स्थिति 1976 में बनी थी। उस समय भी चैत्र मास में पांच बुधवार पर यही पांच महापर्व का संयोग बना था।
हर जत्रा के साथ आ रहा महापर्व
पहली जत्रा 11 मार्च को रहेगी। इस दिन भाईदूज का पर्व रहेगा। भगवान गणेश की आराधना से भाई-बहन को दीर्घायु जीवन व सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होगा। दूसरी जत्रा 18 मार्च को होगी। इस दिन दशामाता का पूजन महिलाओं द्वारा किया जाएगा। 25 मार्च को तीसरी जत्रा रहेगी, इस दिन चैत्र नवरात्रि का आरंभ होगा, गुड़ीपड़वां का पर्व मनाया जाएगा। चौथी जत्रा 1 अपै्रल को मनाई जाएगी, इस दिन चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी भी रहेगी। अंतिम पांचवीं शाही जत्रा 8 अपै्रल को रहेगी, इस दिन हनुमान जयंती पर्व मनाया जाएगा। शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन होगा।
पंचामृत अभिषेक व चोला शृंगार
पुजारी गणेश गुरु के अनुसार प्रत्येक जत्रा पर सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। इसके बाद भगवान का पंचामृत अभिषेक-पूजन कर चोला शृंगार किया जाएगा। वहीं सुबह 8 बजे पूर्ण स्वरूप शृंगार के साथ दर्शनों का सिलसिला चलेगा और रात 11 बजे शयन आरती होगी। दर्शन व्यवस्था बाहर से ही रहेगी।