- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
चुनाव आचार संहिता के बाद दमकेगा महाकाल का नंदी मंडपम
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर का नंदी मंडपम चुनाव आचार सहिंता के बाद नई साज सज्जा से दमक उठेगा। मंदिर समिति नंदी मंडपम, नगाड़ा गेट की सीढ़ी तथा नंदी मंडपम की रैंप पर नया मार्बल लगाने की तैयारी कर रही है। अधिकारियों के अनुसार यह कार्य पूर्व में स्वीकृत है, जिसे पूरा किया जाना है।
फीकी पड़ गई चमक
नंदी मंडपम गर्भगृह के ठीक सामने वाला वह भाग है, जहां बैठकर भक्त भस्म आरती सहित अन्य आरती के दर्शन करते हैं। नंदी मंडपम में पूर्व से ही मार्बल लगा हुआ है, लेकिन काफी वक्त गुजर जाने से इसकी चमक फीकी पड़ गई है।
नया मार्बल लगाने की योजना
महाकाल महालोक बनने के बाद मंदिर की आंतरिक साज सज्जा पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में नंदी मंडपम में नया मार्बल लगाने की योजना है। इसकी स्वीकृति पूर्व में प्रबंध समिति की बैठक में हो चुकी है।
मंदिर प्रशासन की मंशा श्रावण मास के बाद भीड़ कम होने पर मार्बल बदलने की थी। लेकिन चुनाव आचार सहिंता के कारण काम शुरू नहीं हो पाया। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव आचार सहिंता समाप्त होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
टनल में लगाया जा रहा मार्बल
महाकाल मंदिर में सुलभ दर्शन के लिए बनाई जा रही टनल का करीब साठ फीसद काम पूरा हो गया है। इन दिनों फ्लोरिंग का काम जारी है। मंदिर समिति यहां भी मार्बल लगवा रही है। क्लेडिंग आदि का काम भी प्रगति पर है। जल्द ही इस मार्ग से भक्तों का मंदिर में प्रवेश शुरू होगा। सबकुछ ठीक रहा तो नए साल में भीड़ वाले दिनों में इस मार्ग का उपयोग किया जा सकता है।