- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर को भेंट की गई दो ई-कार्ट, प्रशासक गणेश धाकड़ ने PNB के अधिकारियों का किया धन्यवाद
चुनाव की घोषणा के बाद एनएसयूआई आैर एबीवीपी कार्यकर्ताओं में तनातनी
उज्जैन | छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होने के बाद एनएसयूआई आैर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई भी शुरू हो गई है। बुधवार को फ्लेक्स हटाने की बात को लेकर देवासगेट स्थित शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में एनएसयूआई आैर एबीवीपी कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। इस दौरान माधवनगर सीएसपी आैर एक कांग्रेस पदाधिकारी के बीच झूमाझटकी हो गई। कॉलेज के अंदर ही दोनों संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक-दूसरे के सामने झंडे लहराते हुए नारेबाजी करते रहे। हंगामे की सूचना मिलते ही एएसपी, दो सीएसपी, तीन थानों के टीआई सहित भारी पुलिस बल कॉलेज पहुंचा। तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा। आखिरकार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं को कॉलेज परिसर से बाहर निकाला गया।
दोपहर 12 बजे एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे। ज्ञापन देने के दौरान एनएसयूआई का एक गुट भी सामने ही खड़ा था। इस गुट के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता भी नारेबाजी करने लगे। दोनों संगठन के कार्यकर्ता नारेबाजी कर तीन बार एक-दूसरे के सामने से निकले। इस बीच एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की बाउंड्रीवाॅल के ऊपर एनएसयूआई के लगे एक फ्लेक्स पर आपत्ति ली। कॉलेज प्रबंधन की ओर से कुछ कर्मचारी उस फ्लेक्स को हटाने के लिए जाने लगे। इसकी भनक लगते ही एनएसयूआई कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए आैर कर्मचारियों को पोस्टर निकालने से रोक दिया। नारेबाजी करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ता जब वापस प्राचार्य कक्ष के सामने पहुंचे तो उनकी पुलिसकर्मियों से बहस होने लगी। इस बीच सीएसपी सतीश समाधिया आैर कांग्रेस के आईटी सेल अध्यक्ष यशवंत चौहान के बीच झूमाझटकी हो गई। समाधिया ने चौहान की कॉलर पकड़कर खदेड़ा। नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य कक्ष के सामने ही नारेबाजी शुरू कर दी। एबीवीपी कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए आैर दोनों संगठन के कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लगभग डेढ़ घंटे तक इसी तरह नारेबाजी आैर तनातनी की स्थिति चलती रही। हंगामे की सूचना मिलते ही एएसपी नीरज पांडे, सीएसपी मलकीत सिंह, माधवनगर टीआई एमएस परमार, नानाखेड़ा टीआई विवेक गुप्ता, नागझिरी टीआई संजय वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं हुए, जिसके कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। दोपहर 3 बजे तक इसी तरह कॉलेज में हंगामा चलता रहा।