विस्तार
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चीफ दीपक बैज ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद बाबा महाकाल से अपनी मनोकामना भी कही।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दीपक बैज बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए सपरिवार उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकालेश्वर की पूजा अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर का दर्शन पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया और समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दीपक बैज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।