- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
छात्र नेता बोले- विवि में हथियार, केस दर्ज क्यों नहीं?
विक्रम विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा लगाकर अपमान करने आैर विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी पदाधिकारी के साथ बंदूक लेकर घूमते युवक पर प्रकरण दर्ज कराने को लेकर छात्र राजनीति गर्मा गई है। सोमवार को एनएसयूआई के दो अलग-अलग गुट इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कुलपति डॉ. बालकृष्ण शर्मा एवं एसपी सचिन अतुलकर से मिले।
दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम पर एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता आयुष शुक्ला के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एसपी अतुलकर से मिले। शुक्ला ने बताया विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यपरिषद की बैठक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के अपमान व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में अवैध तरीके के बंदूक लेकर घूमने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल चौरसिया, एनएसयूआई प्रदेश सचिव नीलेश मेहरा, छात्र नेता वीरेंद्र अटले, उपस्थित थे। वहीं एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विजय बोड़ाना के साथ पदाधिकारियों ने एसपी के नाम एएसपी नीरज पांडे को ज्ञापन सौंपा। बंदूक लेकर घूमने वाले युवक को डॉ. बोड़ाना ने एबीवीपी का कार्यकर्ता बताया। इसके अलावा डॉ. बोड़ाना के साथ एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव प्रितेश शर्मा, जितेंद्र बहनिया कुलपति से भी मिलने पहुंचे। इस बीच डॉ. बोड़ाना ने कुलपति से कहाकि आपने इस मामले में विश्वविद्यालय का नाम पूरे देश में ला दिया। कुलपति ने उन्हें कहाकि कर्मचारी की गलती से ऐसा हुआ है। कुलपति डॉ. शर्मा ने बताया मामले में कर्मचारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जवाब आने के बाद कार्रवाई होगी।
कंट्रोल रूम पर एसपी को ज्ञापन देते एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता।