जज्बा देशभक्ति का… सेना में भर्ती के लिए युवक मैदान में बहा रहे पसीना

उज्जैन। महानंदा नगर स्पोट्र्स एरिना में होने वाली सेना में भर्ती के लिए बाहर के युवकों का उज्जैन पहुंचना शुरू हो गया है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में संचालित डिफेंस अकेडमी अपने यहां सेना की भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को लेकर आ गई है। वे एरिना में दौड़ की प्रैक्टिस करवा रहे है ताकि उनकी अकेडमी के ज्यादा से ज्यादा युवाओं का चयन सेना में हो।

Leave a Comment