- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
जनता की समस्या जानने के लिए एफएम रेडियो पर महापौर:प्रत्येक माह करेंगे बात, शहर की समस्या और सुझाव के लिए छः स्थानों पर लगेगी पेटी
उज्जैन में जनता से सीधे जुड़ने के लिए महापौर ने नवाचार किया है।अब जनता की समस्या और सुझाव जानने के लिए पीएम मोदी की मन की बात की तरह महापौर एफएम रेडियो से जनता की आवाज सुनेगे वही शहर के छः प्रमुख स्थानों पर डाक विभाग के डब्बे नुमे आकर की पेटी लगाई जाएगी ताकि शहरवासी अपनी समस्या पंहुचा सके।
उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल द्वारा लगातार शहर विकास के साथ ही नागरिकों के हित में कार्य किए जा रहा है। महापौर टटवाल 06 मई से प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सांय 06.00 से 07.00 बजे तक रेडियों दस्तक एफएम चैनल 90.8 के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधे नागरिकों से शहर विकास के साथ ही नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्याे पर सुझाव आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके लिए शहर की जनता से सुझाव एवं शिकायत आमंत्रण के लिए शहर के छः प्रमुख स्थानों पर सुझाव पेटी भी लगाई जाएंगी जिसमे नागरिक अपने सुझाव एवं शिकायत डाल सकेंगे।
एक घंटा रेडियो पर और पत्र के माध्यम से जानेंगे समस्या –
महापौर ने बताया कि नगर की बात आपके अपने महापौर के साथ कार्यक्रम की शुरआत एफ.एम. पर मई माह में 6ः00 से 7ः00 बजे की जाएगी, वहीं शहर के प्रमुख छह स्थानों जिसमें फ्रीगंज स्थित टॉवर चौराहा अंबेडकर प्रतिमा के पास, गोपाल मंदिर, महाकाल मंदिर, ट्रेजर बाजार,अनुभूति उद्यान कोठी रोड, इंदिरा नगर चौराहा पर सुझाव पेटी लगाई जाएगी जिसमें शहर के नागरिक पत्र के माध्यम से अपने सुझाव शिकायतों को दे सकेंगे जिसे नगर की बात कार्यक्रम में साजा भी किया जाएगा 06 मई को शहर के नागरिकों से शहर के विकास सुझाव सफाई व्यवस्था साथ ही जो शिकायतें है उन शिकायतों पर अमल करते हुए नगर की बात कार्यक्रम में साझा किया जाकर उन्हें दूर किया जाएगा।