- Ujjain: महाकाल लोक और तपोभूमि में खुलेंगे 2 नए थाने, 150 नए पुलिस पदों को मिली मंजूरी ...
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन पहुंचीं महाकाल मंदिर, 10 मिनट तक किया जाप!
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
जनता की समस्या जानने के लिए एफएम रेडियो पर महापौर:प्रत्येक माह करेंगे बात, शहर की समस्या और सुझाव के लिए छः स्थानों पर लगेगी पेटी
उज्जैन में जनता से सीधे जुड़ने के लिए महापौर ने नवाचार किया है।अब जनता की समस्या और सुझाव जानने के लिए पीएम मोदी की मन की बात की तरह महापौर एफएम रेडियो से जनता की आवाज सुनेगे वही शहर के छः प्रमुख स्थानों पर डाक विभाग के डब्बे नुमे आकर की पेटी लगाई जाएगी ताकि शहरवासी अपनी समस्या पंहुचा सके।
उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल द्वारा लगातार शहर विकास के साथ ही नागरिकों के हित में कार्य किए जा रहा है। महापौर टटवाल 06 मई से प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सांय 06.00 से 07.00 बजे तक रेडियों दस्तक एफएम चैनल 90.8 के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधे नागरिकों से शहर विकास के साथ ही नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्याे पर सुझाव आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके लिए शहर की जनता से सुझाव एवं शिकायत आमंत्रण के लिए शहर के छः प्रमुख स्थानों पर सुझाव पेटी भी लगाई जाएंगी जिसमे नागरिक अपने सुझाव एवं शिकायत डाल सकेंगे।
एक घंटा रेडियो पर और पत्र के माध्यम से जानेंगे समस्या –
महापौर ने बताया कि नगर की बात आपके अपने महापौर के साथ कार्यक्रम की शुरआत एफ.एम. पर मई माह में 6ः00 से 7ः00 बजे की जाएगी, वहीं शहर के प्रमुख छह स्थानों जिसमें फ्रीगंज स्थित टॉवर चौराहा अंबेडकर प्रतिमा के पास, गोपाल मंदिर, महाकाल मंदिर, ट्रेजर बाजार,अनुभूति उद्यान कोठी रोड, इंदिरा नगर चौराहा पर सुझाव पेटी लगाई जाएगी जिसमें शहर के नागरिक पत्र के माध्यम से अपने सुझाव शिकायतों को दे सकेंगे जिसे नगर की बात कार्यक्रम में साजा भी किया जाएगा 06 मई को शहर के नागरिकों से शहर के विकास सुझाव सफाई व्यवस्था साथ ही जो शिकायतें है उन शिकायतों पर अमल करते हुए नगर की बात कार्यक्रम में साझा किया जाकर उन्हें दूर किया जाएगा।