- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान तीव्र गति से किया जाये, कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश
सभी राजस्व अधिकारी ध्यान दें कि जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाये। इनमें किसी प्रकार की देरी नहीं हो। एसडीएम सभी पटवारियों के साथ हफ्ते में एक दिन तथा कोटवारों के साथ माह में एक दिन अनिवार्य रूप से बैठक करें। ये निर्देश कलेक्टर संकेत भोंडवे ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। सीईओ जिला पंचायत रूचिका चौहान भी बैठक में मौजूद थीं।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि आरबीसी 6(4) के प्रकरणों में तीव्रता से कार्यवाही कर 15 सितम्बर तक स्वीकृति और राशि वितरण कर दें। राजस्व न्यायालयों में काम हो रहा है, यह आम जनता को दिखे भी। पटवारी अपनी फील्ड में पहुंच रहा है, यह सुनिश्चित करें। सीमांकन प्रकरणों में मेहनत करके अधिकारी निपटारा करें। बीएलओ की नियुक्ति नये सिरे से करते हुए युक्तियुक्तकरण का ध्यान रखा जाये। स्थानीय निकायों को लोक सेवा केन्द्रों में ऑपरेटर और अन्य सामग्री व्यवस्था के लिये एक-एक लाख रूपये दिये जायेंगे।
इसी प्रकार ई-गवर्नेंस के लिये ऑपरेटर तथा सामग्री व्यवस्था के लिये दो-दो लाख रूपये प्रत्येक तहसील को देंगे। हर हलके में भूखण्डधारकों को प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जायेगा। प्रत्येक तहसील स्तर पर हजार या उससे ज्यादा प्रमाण-पत्रों के वितरण के लिये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। एसडीएम नई आबादियों के लिये भी प्रस्ताव भेज सकते हैं।