- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
जमीन मालिक पर ही नानाखेड़ा पुलिस ने दर्ज कर दिया केस…
मामला कोर्ट में विचाराधीन, टीआई की शिकायत आईजी से
उज्जैन।नानाखेड़ा थाना पुलिस ने ग्राम गोयला खुर्द की जमीन पर लगे उज्जैन विकास प्राधिकरण के बोर्ड पर जमीन मालिक द्वारा स्वयं का नाम लिखे जाने की शिकायत पर जमीन मालिक के खिलाफ संपत्ति विरूपण का मामला दर्ज किया है। जमीन मालिक ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना जांच मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। थाना प्रभारी की शिकायत आईजी से की गई है।
यह था मामला…आनंद नगर निवासी वासुदेव कुरील पिता कालीचरण कुरील ने बताया कि मेरे द्वारा ग्राम गोयलाखुर्द में 0.90 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई है। विकास प्राधिकरण के इंजीनियर महेश गुप्ता, विनोद कुमार सिंघई, केजी पाटीदार व द्वारा मेरी भूमि पर लगा स्वामित्व और अधिपत्य का बोर्ड उखाड़कर ले गये तथा स्वयं का बोर्ड लगा दिया था। वासुदेव ने बताया कि मैंने भूमि की रजिस्ट्री, नामांतरण के तहसीलदार के आदेश, जमीन की पटवारी पंचनामा रिपोर्ट, तहसीलदार के विज्ञप्ति की कॉपी एवं हाईकोर्ट के स्टे की कॉपी के साथ 29 जुलाई को नानाखेड़ा व अजाक थाने में आवेदन दिया लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसके उलट विकास प्राधिकरण के बाबू द्वारा नानाखेड़ा थाने में संपत्ति विरूपण की शिकायत की गई जिसकी जांच के बिना ही पुलिस ने मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया, जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कुरील के अनुसार नानाखेड़ा पुलिस द्वारा बिना जांच की गई कार्रवाई की शिकायत आईजी से की गई है। इधर नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओमप्रकाश अहीर ने बताया कि विकास प्राधिकरण द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। संपत्ति विरूपण के मामले में जांच नहीं होती। प्राधिकरण का बोर्ड उक्त जमीन पर लगा था जिसे पेंट कर दिया गया। इस कारण मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। जमीन किसकी है और प्राधिकरण व कुरील का कोर्ट में क्या प्रकरण चल रहा है इसकी जानकारी नहीं है।