- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
जल संसाधन के इंजीनियरों की लापरवाही से नर्मदा का 100 एमसीएफटी साफ पानी हुआ दूषित
अक्षरविश्व में खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद ही मिट्टी का पाला टूटा
पीएचई ने पांच दिन पहले ही शिप्रा नदी में स्टोर किया था पानी…
उज्जैन। त्रिवेणी पर खान नदी के दूषित पानी को शिप्रा में मिलने से रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के कलाकार इंजीनियरों ने मिट्टी का पाला बना दिया और उसमें पानी के दबाव को कम करने के लिए पाइप डाल दिए। अक्षरविश्व में खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद ही यह मिट्टी का पाला बह गया। परिणाम यह हुआ कि त्रिवेणी से लेकर रामघाट तक स्टोर नर्मदा का 100 एमसीएफटी साफ पानी दूषित होकर पीने योग्य भी नहीं रहा।
उज्जैन:अब ऐसे मिलेगा खान का गंदा पानी शिप्रा में
क्यों बनते ही टूट गया मिट्टी का पाला: खान का दूषित पानी शिप्रा नदी में मिलने से रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के अफसरों की निगरानी में इंजीनियरों ने त्रिवेणी स्थित पुल के पास से मिट्टी खोदकर खान पर बने पुराने मिट्टी के पाले वाली जगह पर डाली और खान के दूषित पानी को रोका गया। इंजीनियरों ने पानी के दबाव से पाले को टूटने से रोकने के लिए पाइप भी डाले गए। पीएचई इंजीनियरों ने बताया कि जल संसाधन विभाग का काम ही पुल बनाना है। उनके इंजीनियर इस काम में माहिर होते हैं, लेकिन खान नदी पर बनाए मिट्टी के पाले में बालू रेत अथवा मिट्टी के बैग नहीं रखे गए इस कारण मिट्टी का पाला बनने के कुछ ही घंटों बाद टूटकर बह गया।
शासन द्वारा 100 करोड़ की लागत से खान डायवर्सन लाइन डाली गई। वर्तमान में इस लाइन से खान का पानी डायवर्ट कर बहाया भी जा रहा है बावजूद इसके खान नदी में दूषित पानी की आवक अधिक मात्रा में होने से यह पानी बहकर त्रिवेणी तक पहुंच रहा है। पीएचई अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार खान नदी में पानी की आवक पिछले दो वर्षों से लगातार बढ़ती जा रही है, इसके अलावा किसानों द्वारा खेती के लिए खान नदी से पानी भी नहीं लिया जा रहा।
अब क्या करेंगे किसी को पता नहीं… त्रिवेणी से लेकर रामघाट तक शिप्रा नदी में खान का दूषित पानी स्टोर हो गया। त्रिवेणी पर टूटे मिट्टी के पाले से शिप्रा में दूषित पानी मिलना लगातार जारी है। अब नदी में स्टोर इस दूषित पानी को बहाया जाएगा या इसी पानी में लोग स्नान करेंगे, टूटे मिट्टी के पाले को फिर से बनाएंगे या कुछ और योजना जल संसाधन के अफसर तैयार करेंगे इसको लेकर संशय की स्थिति बनी है।
इनका कहना
पर्व स्नान के मद्देनजर नर्मदा का साफ पानी त्रिवेणी से रामघाट तक स्टोर किया गया था। त्रिवेणी पर खान नदी में बना मिट्टी का पाला टूटने के कारण स्टोर पानी दूषित हो चुका है। अकेले गऊघाट पर जितना पानी दूषित हुआ उसे दो माह तक पेयजल सप्लाय के उपयोग में लिया जा सकता है।-राजीव शुक्ला, उपयंत्री पीएचई