- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
जिन कॉलेजों में विद्यार्थी ज्यादा, उनके लिए बनाएंगे अतिरिक्त परीक्षा केंद्र
विक्रम विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होने वाली परीक्षाओं में अधिक विद्यार्थी संख्या वाले कॉलेजों के विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए दूसरे केंद्र पर भी जाना पड़ सकता है। कोरोना संक्रमण की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक व्यवस्था करने के लिए ऐसे कॉलेजों के लिए अतिरिक्त उप परीक्षा केंद्र भी बनाए जाएंगे। 70 से अधिक केंद्रों और विश्वविद्यालय के केंद्र पर परीक्षाएं होंगी। विश्वविद्यालय में मोटे रूप से इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उज्जैन में शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, देवास में केपी कॉलेज, मंदसौर में शासकीय पीजी कॉलेज, नीमच में शासकीय पीजी कॉलेज, शाजापुर में शासकीय पीजी कॉलेज के लिए यह उप केंद्र बनाए जाने की तैयारी चल रही है। माधव कॉलेज में मार्च में होने वाली परीक्षा में भी विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इसी तरह की स्थितियां बनी थी। परीक्षा शुरू होने के पहले ही कोरोना से बचाव के लिए परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। माधव कॉलेज में 500 विद्यार्थी अधिक होने से उनकी बैठक व्यवस्था के कारण शहर के ही तीन प्राइवेट कॉलेजों में इन विद्यार्थियों के लिए उप केंद्र बनाए जाएंगे। विश्वविद्यालय में अभी 61 परीक्षा केंद्र हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर बैठक व्यवस्था करने के लिए 12 से 15 उप केंद्र और बनाए जाने की तैयारियां हैं। दो-तीन दिन के भीतर उप केंद्रों की सूची जारी की जाएगी।
एमए, एमएससी के तीन परिणाम घोषित किए
विश्वविद्यालय के कार्यालय खुलने के बाद परीक्षा परिणाम घोषित करने का काम भी शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय ने एमए मास कम्युनिकेशन (सीबीसीएस) तृतीय सेमेस्टर, एमए हिंदी (सीबीसीएस) प्रथम सेमेस्टर और एमएससी बॉटनी (सीबीसीएस) प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। विद्यार्थी विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट से परीक्षा परिणाम से प्राप्त कर सकते हैं।
विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए खुली ऑनलाइन लिंक
विश्वविद्यालय ने सत्र 2019-20 के पाठ्यक्रमों में एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएचएससी, एमएसडब्ल्यू के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों और सीबीसीएस पाठ्यक्रम के एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएसडब्ल्यू के चतुर्थ सेमेस्टर और एमएससी, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स , बीएससी ऑनर्स के छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की ऑनलाइन लिंक खोल दी है। बुधवार से ही ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई। विद्यार्थी बगैर विलंब शुल्क के 10 से 19 जून तक और 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 20 से 22 जून तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे। इसके अलावा 750 के विलंब शुल्क के साथ 23 से 24 जून तक एवं 2000 के विशेष विलंब शुल्क के साथ 25 जून से परीक्षा शुरू होने के 5 दिन पहले तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। परीक्षा शुरू होने के 5 दिन पूर्व
की अवधि समाप्त होने के बाद प्रतिदिन बढ़ते क्रम में 500 अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रारंभ होने के 1 दिन पहले तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।