- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे रैपर पैराडॉक्स, बाबा महाकाल के चरणों में बिताए दो घंटे, भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया!
- भस्म आरती: मोगरे और गुलाब से सजे बाबा महाकाल, गणेशजी के स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
थाने पहुंचकर लिव इन रिलेशन में बदला सैक्स रैकेट, एक मकान से मिले 6 युवक और 2 युवती
नागझिरी थाना क्षेत्र के न्यू इंदिरा नगर क्षेत्र में बीती रात 11.30 बजे सैक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिलने के बाद थाने के तीन आरक्षकों ने पुलिस के डायल 100 दो पहिया बाइकों से यहां पहुंचकर फिल्मी स्टाइल में एक घर की घेराबंदी की। घर में 6 युवक और 2 युवतियां मौजूद थे।
पुलिस के आने की भनक लगने पर घर में भगदड़ मची। 3 युवक तो मौके से भाग गये लेकिन 3 को आसपास के रहवासियों ने पकड़ लिया। इस दौरान मारपीट, गाली गलौज भी हुई। तीनों युवकों को आरक्षक थाने ले गये। वाहन भी थाने में खड़े करवाये लेकिन सैक्स रैकेट का मामला लिव इन रिलेशन में बदल गया और खास बात यह कि रहवासी इलाके में इतना बड़ा मामला होने के बावजूद 12 घंटे बाद तक एफआईआर अथवा गिरफ्तारी तक नहीं हुई। रहवासियों का कहना है कि पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये लेकर पकड़ाये युवकों को छोड़ दिया है।
यह था पूरा घटनाक्रम : रहवासियों के मकान में घूस गए तीन युवक
न्यू इंदिरा नगर नागझिरी में बाइक व दूसरे वाहनों से 6 युवक 2 युवतियों को लेकर एक घर में पहुंचे थे। आसपास के लोगों को जब भनक लगी तो उन्होंने नागझिरी थाने में सूचना दी। थाने से डायल 100 मोटर सायकल लेकर तीन आरक्षक यहां पहुंचे और मकान के आगे वाले गेट पर दो जवान खड़े हुए जबकि एक जवान पीछे गेट पर खड़ा हो गया ताकि कोई भाग नहीं पाये। आरक्षकों के आवाज लगाने पर अंदर मौजूद युवक-युवतियों में भगदड़ मची। 3 युवक पीछे के दरवाजे से भाग जिनमें से एक को भी आरक्षक पकड़ नहीं पाया जबकि आगे से 3 युवक भागे और आसपास के मकानों में घुस गये।
जिन मकानों में युवक घुसे उन मालिकों ने उन्हें पकड़कर आरक्षकों के सुपुर्द कर दिया। सैक्स रैकेट संचालित होने और पुलिस की मौजूदगी में भगदड़ मचने से रहवासी आक्रोशित हो गये और पकड़ाये युवकों की पिटाई की व उनके दो पहिया वाहन में भी तोडफ़ोड़ की। खास बात यह कि भगदड़ के दौरान ही दोनों युवतियां भी यहां से भाग निकलीं जबकि आरक्षकों ने युवकों का बचाव करते हुए रहवासियों के साथ ही गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। 30 मिनिट से अधिक समय तक चले घटनाक्रम के बाद तीनों युवकों को थाने लाया गया। यहां एसआई रोहित पटेल ने मामले को हैंडल किया, लेकिन घटनाक्रम के 12 घंटे बीत जाने के बाद न तो किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और न ही पकड़ाये युवक थाने में थे। हालांकि इन युवकों के तीन वाहन थाने में सुबह तक खड़े रहे। रहवासियों का कहना है कि रात में ही पुलिस और युवकों के बीच करीब डेढ़ लाख रुपये की सेटिंग हुई और उसके बाद युवकों को बिना प्रकरण दर्ज किये छोड़ भी दिया गया है।
यह है पुलिस की कहानी
न्यू इंदिरा नगर में सैक्स रैकेट पकड़ाने के संबंध में थाना प्रभारी संजय वर्मा से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि सैक्स रैकेट जैसा मामला नहीं था। गांधी नगर की युवति और इंदिरा नगर के युवक के बीच लिव इन रिलेशन का मामला था। युवक-युवती में विवाद के बाद शिकायती आवेदन लिये हैं, मामले की जांच एएसआई भाट कर रहे हैं। एएसआई भाट से जब चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मामले की मुझे कोई जानकारी ही नहीं है और कोई भी आवेदन जांच के लिये मेरे पास नहीं आया है। न्यू इंदिरा नगर में हुए हंगामे के मामले में एसआई रोहित पटेल चर्चा कर रहे थे वही डिटेल बता सकते हैं। एसआई रोहित पटेल ने बताया कि रहवासियों को गलत फहमी हो गई थी। सैक्स रैकेट जैसा मामला नहीं था। आपसी विवाद था जिसमें किसी ने शिकायत भी दर्ज नहीं कराई इस कारण युवकों को भी छोड़ दिया था।
सीएसपी से जांच कराएंगे
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। यदि इस प्रकार का घटनाक्रम हुआ है तो संबंधित थाने के अधिकारियों को कार्रवाई करना थी। मामले की सीएसपी से जांच करवाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। रूपेश द्विवेदी, एएसपी सिटी