- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
जिला अस्पताल की चार राइड ऑफ एम्बुलेंस थाने पहुंची
उज्जैन। जिला अस्पताल को शासन द्वारा मारुति वैन 108 एम्बुलेंस गंभीर मरीजों के परिवहन हेतु उपलब्ध कराई गई थी जो ठेकेदार के माध्यम से अस्पताल प्रशासन द्वारा चलवाई जा रही थी। मारुति वैन राइड ऑफ होने के बाद ठेकेदार ने उक्त चारों एम्बुलेंस अस्पताल प्रशासन के सुपूर्द कर दी जिनकी जांच की गई तो वाहनों के कीमती पाट्र्स चोरी हो चुके थे। अक्षरविश्व में उक्त समाचार प्रकाशित होने के तुरंत बाद ठेकेदार ने वाहनों को माधवनगर थाने के बाहर खड़ा करा दिया, जबकि पूरे मामले में सीएमएचओ द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की जा रही है।
वाहन बनाने वाली कंपनी वाहन ऑन रोड होने के बाद वह कितने किमी तक चलेगा इसकी सीमा निर्धारित की जाती है और कंपनी द्वारा बताई गई सीमा समाप्त होने के बाद ऐसे वाहनों को राइड ऑफ कर दिया जाता है। शासन द्वारा जिला चिकित्सालय को 4 मारुति वैन 108 एम्बुलेंस क्रमांक एमपी 02 एवी 4279, एमपी 02 एवी 4278, एमपी 02 एवी 4458 व एक अन्य उपलब्ध कराये गये थे। इन वाहनों की ऑन रोड अवधि 5 लाख किमी कंपनी द्वारा निर्धारित की गई थी।
पिछले दिनों चारों एम्बुलेंस राइड ऑफ हो गई। इस कारण ठेकेदार ने वाहनों को जिला चिकित्सालय परिसर में खड़ा कर दिया। अधिकारियों ने जब मारुति वैन वाहनों की जांच की तो उनमें से इंजन, टायर सहित कीमती पाटर््स चोरी हो चुके थे। ठेकेदार से जब इसकी जानकारी चाही तो उसने चारों वाहनों को मक्सी रोड ब्रिज के नीचे स्थित गैरेज के बाहर खड़ा कर दिया।
अक्षरविश्व द्वारा सीएमएचओ डॉ. रजनी डाबर से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने मामले में जांच की बात कही थी। तीन दिन गुजरने के बाद उक्त चारों वाहन माधवनगर थाने के बाहर खड़े हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है उक्त एम्बुलेंस थाने में क्यों खड़ी हैं इसकी जानकारी नहीं, जबकि गैरेज संचालक मुसाहिद ने बताया अखबार में खबर छपने के बाद शाम को रोहित माहेश्वरी नामक व्यक्ति ने ड्रायवरों की मदद से चारों वाहन उठवा लिये। वाहनों को थाने में खड़ा कराने के संबंध में जब सीएमएचओ डॉ. रजनी डाबर ने बताया दूसरे कामों में व्यस्त होने से जानकारी नहीं ले पाई। जानकारी के बाद ही कुछ बता पाऊंगी।
चोरी और धोखाधड़ी का बड़ा रैकेट
सूत्र बताते हैं जिला अस्पताल के पास एक दर्जन से अधिक चौपहिया वाहन मौजूद हैं। चरक अस्पताल के पीछे दो एक्सीडेंटल एम्बुलेंस खड़ी हैं उनके अंदर से भी पार्ट्स चोरी हो चुके हैं। राइड ऑफ एम्बुलेंस के पार्ट्स ठेकेदार ने निकलवा लिये। वाहनों को अस्पताल के अधिकारियों द्वारा खड़ा कराया गया जिनकी ठेकेदार से मिलीभगत है और चोरी व धोखाधड़ी का बड़ा रैकेट यहां काम कर रहा है।