- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
जिला अस्पताल में डॉक्टर पर रुपए मांगने का आरोप
उज्जैन। जिला चिकित्सालय में टीबी के मरीज से डॉक्टर द्वारा रुपये मांगने का आरोप मरीज के पुत्र ने लगाया। इसी प्रकार एक महिला ने भी उसी डॉक्टर पर रुपये मांगने का आरोप लगाया। हालांकि डॉक्टर द्वारा इससे इंकार किया गया है।
राधेश्याम निवासी डेलची बुजुर्ग अपने पिता भेरूलाल (85) वर्ष को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया था। यहां डॉ. अजय निगम द्वारा वृद्ध भेरूलाल का उपचार शुरू किया गया और उन्हें टीबी की दवाई भी दी गई लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉ. निगम ने यह दवाई बंद कर दी।
वृद्ध के बेटे राधेश्याम ने जिला चिकित्सालय में डॉ. निगम पर आरोप लगाया कि मेेरे पिता टीबी के मरीज हैं और डॉ. निगम द्वारा उनका उपचार करने के एवज में 5 हजार रुपयों की मांग की गई, रुपये नहीं देने पर डॉक्टर ने दवाई भी वापस ले ली।
इसी प्रकार शरदबाई नामक महिला ने बताया कि उनके पति मेहरबान सिंह को टीबी होने पर जिला अस्पताल में उपचार के लिये लाये थे उस दौरान डॉ. निगम द्वारा उपचार के एवज में 40 हजार रुपयों की मांग की गई। दोनों मामलों में जब डॉ. अजय निगम से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि आरोप बेबुनियाद हैं। राधेश्याम के पिता को टीबी की पुष्टि नहीं होने पर दवाई बंद की गई थी।