- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
जिला अस्पताल में लावारिस मरीजों की हालत दयनीय
उज्जैन। जिला अस्पताल में लावारिस मरीजों की हालत दयनीय है। उन्हें न तो यहां पलंग मिलता है और न ही उपचार ठीक से उपलब्ध हो पाता है। अधिकांश मामलों में ऐसे मरीज यहां दम तोड़ देते हैं और पुलिस द्वारा शवों का पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया जाता है।
पुलिस अथवा स्वयंसेवी संस्थाओं को यदि कोई लावारिस शहर में बीमार, घायल अवस्था में मिलता है तो उसे तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया जाता है। यहां डॉक्टरों द्वारा मरीज की स्थिति का जायजा लेते हुए यदि हालत गंभीर होती है तो उसे भर्ती कर लिया जाता है। यहां से शुरू होती है लावारिस मरीज के साथ अमानवीयता की कहानी। जिस वार्ड में मरीज को पहुंचाया जाता है वहां न तो मरीज को पलंग उपलब्ध होता है और न ही उसे बाटल अथवा दवाएं नियमित दी जाती हैं।
गंभीर घायल तो व्यवस्थित उपचार के अभाव में दम तोड़ देते हैं। उपचार के दौरान मृत्यु होने पर मरीजों को वार्ड से स्ट्रेचर पर डालकर बाहर लावारिस हालत में छोड़ दिया जाता है और पुलिस को खबर कर दी जाती है। अब पुलिस यहां से लावारिस शव को पीएम कराने से लेकर अंतिम संस्कार तक का काम करती है।