- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू को लेकर असमंजस
निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान अब तक सामने आए 4 मरीज
उज्जैन। स्वाइन फ्लू के मरीजों को लेकर जिला अस्पताल में असमंजस की स्थिति है। अब तक 4 मरीज निजी अस्पतालों में उपचार के दौरान सामने आये हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि तापमान बढऩे के साथ स्वाइन फ्लू का खतरा कम हो जाता है।
जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू पीडि़तों के लिये अलग से माधवनगर अस्पताल में वार्ड बनाने के साथ ही इसके लिये नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया को नियुक्त किया गया है। तेज ठंड के मौसम में करीब 25 लोगों के स्वाब स्वाइन फ्लू की आशंका में जांच के लिये पहुंचाये गये जिनमें से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
करीब एक माह पूर्व स्वाइन फ्लू से इंदौर के निजी अस्पताल में उज्जैन के व्यवसायी की मृत्यु एवं ग्रामीण की स्वाइन फ्लू से मौत हुई थी, जबकि दो दिनों पूर्व गोंदिया के ग्रामीण की भी स्वाइन फ्लू से मौत हो गई।
बताया जाता है कि सिंहपुरी निवासी महिला की इंदौर में जांच के दौरान स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी। करीब 4 लोगों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बावजूद जिला चिकित्सालय में ऐसे पीडि़तों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और न ही कोई उपचार के लिए यहां पहुंचा।