जिले में 51 मिमी बारिश, गंभीर में आया 5 दिन का पानी

उज्जैन | बीते सप्ताह जिले में बारिश कमजोर रही। एक सप्ताह में जिले में औसतन 51.2 मिमी बारिश हुई। शहर में केवल 35 मिमी पानी बरसा। हालांकि इंदौर में हुई बारिश से गंभीर डेम का जलस्तर बढ़ा। इसमें सात दिन में 38 एमसीएफटी पानी बढ़ा है। रविवार को गंभीर का जलस्तर 1565 एमसीएफटी था।

शहर में अब तक 14.50 इंच बारिश

बारिश शहर में जिले में

आैसत कुल बारिश 900 906.2

बीते 24 घंटों में बारिश 00 00

अब तक कुल बारिश 368 533.3

बीते वर्ष 4 अगस्त तक 553.2 441

बीते वर्ष से तुलना 185.2 कम 92.3 अधिक

सात दिन में बारिश हुई 35 51.2

मानसून मध्यांतर में घटि्टया, खाचरौद, नागदा आैर तराना सबसे ज्यादा भीगे

तहसील 29 जुलाई तक 4 अगस्त तक 7 दिन में

उज्जैन 364 मिमी 405 मिमी 41 मिमी

घटि्टया 422 मिमी 510 मिमी 88 मिमी

खाचरौद 476 मिमी 534 मिमी 58 मिमी

नागदा 802 मिमी 868 मिमी 66 मिमी

बड़नगर 541 मिमी 565 मिमी 24 मिमी

महिदपुर 359 मिमी 393 मिमी 34 मिमी

Leave a Comment