- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
जैसे सूरज की गर्मी से…गीत गाने वाले शर्मा बंधुओं का नाम फिर चमका
कोरोना काल व लॉक डाउन के दौर में जब सभी दूर जागरुकता की बात कही जा रही हो, लोग एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हों, तो ऐसे में भला गायकों के कंठ से मधुर सुरों की गंगा न बहे, यह कैसे हो सकता है। शर्मा बंधु के नाम से मशहूर जोड़ी ने एक बार फिर धमाल मचा दिया। यह जोड़ी हिंदुस्तान में उस समय फेमस हुई थी, जब 1974 में फिल्म परिणय के लिए इन्होंने एक खूबसूरत गीत गाया था…जो आज भी प्रासंगिक है। यह गीत था…जैसे सूरज की गरमी से जलते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया…ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जबसे शरण तेरी आया…मेरे राम…।
पूरे विश्व में हलचल मचा दी
मूल उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले प्रसिद्ध शर्मा बंधु (जो कि अब उज्जैन के निवासी हो गए) द्वारा कोरोना पर गीत की रचना की गई है, साथ ही इस गीत ने सोशल मीडिया के जरिए पूरे विश्व में हलचल मचा दी है। आम लोगों द्वारा भी यह काफी पसंद किया जा रहा है। पं. गोपाल, कौशलेंद्र, राघवेंद्र व सुखदेव शर्मा चारों भाई शर्मा बंधु के नाम से जाने जाते हैं। इस जोड़ी ने महाकाल की नगरी में परिवार के साथ रहना निश्चित किया। उनके परिवार के पं. आंजनेय शर्मा अंजुल ने बताया कि हेशटैग उज्जैन के लिए कोरोना गीत की रचना की गई थी, बाद में अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर यह वायरल हो गया। इस गीत में कोरोना से लडऩे और सतर्क रहने संबंधी बातें कही गई हैं।
ये हैं गीत के बोल…
विश्वास छोडि़ए ना ये आस छोडि़ए ना, जीतेंगे डरो नहीं हारेगा कोरोना।
स्वस्थ रहो, मस्त रहो, घर में ही रहो और व्यस्त रहो।
कुछ हंसने में कुछ गाने में, खतरा है बाहर जाने में।
विश्वास छोडि़ए ना ये आस छोडि़ए ना, जीतेंगे डरो नहीं हारेगा कोरोना।
इस गीत को फेसबुक, यू-ट्यूब व अन्य सोशल नेटवर्क पर काफी पसंद किया जा रहा है।