- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
जोरदार बारिश:आज बारिश का रेड अलर्ट, अब तक कुल 671 मिमी बारिश दर्ज, रात में बारिश; छोटे पुल तक आया पानी
- रात में गंभीर डेम का जलस्तर 2145 एमसीएफटी था
- मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने सोमवार को उज्जैन जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया
शहर में एक बार फिर रविवार से तेज बारिश शुरू हो गई। आसपास हो रही तेज बारिश के कारण रविवार रात करीब 11 बजे शिप्रा तट स्थित छोटे पुल के ऊपर तक पानी आ गया। इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। रविवार को दिनभर फुहारों के साथ हल्की बारिश के बाद देर रात तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। रात करीब 10 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ तो रुक-रुक कर देर रात तक चलता रहा। शासकीय जीवाजी वेधशाला में रविवार शाम तक बीते 24 घंटों के भीतर एक मिमी बारिश दर्ज की गई। वेधशाला में अब तक कुल 671 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।
रविवार को दिनभर 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नमी वाली तेज हवा चलने के कारण दिन में तापमान दो डिग्री सेल्सियस कम हो गया। दिन में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रात में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इधर, यशवंत सागर डेम का एक गेट तीन फीट तक खोले जाने के बाद गंभीर डेम में भी पानी की आवक शुरू हो गई। इसके कारण गंभीर डेम का गेट नंबर-3 रात 11 बजे 0.25 मीटर तक खोलना पड़ा।
रात में गंभीर डेम का जलस्तर 2145 एमसीएफटी था। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने सोमवार को उज्जैन जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के राडार प्रभारी डॉ. वेदप्रकाश ने बताया खाड़ी में सक्रिय हुए सिस्टम के असर से सोमवार की शाम तक मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद सिस्टम के आगे निकलने से बारिश का असर कुछ कम होगा।