ठंड का कहर : आज से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से

उज्जैन | लगातार दो दिनों से हो रही बारिश और जबर्दस्त ठंड के कारण तापमान में जारी गिरावट के चलते स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर संकेत भोंडवे ने जिलेभर के स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों की कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से लगेंगी। आंगनवाड़ी का समय भी यही रहेगा। गुुरुवार से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 10 बजे के पहले नहीं लगेंगी।