डीआरएम इंदौर रेलवे ट्रैक देखने पहुंचे सी केबिन

उज्जैन। रतलाम मंडल के डीआरएम एसआर सुनकर आज सुबह इंदौर उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करने सी केबिन पहुंचे। भोपाल से यहां पहुंचे डीआरएम सुनकर सबसे पहले रेलवे विशेष ट्रॉली में बैठकर सी केबिन विक्रम नगर रेलवे स्टेशन तक का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके अलावा वे यहां पौधारोपण कार्यक्रम में भागीदारी कर रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करेंगे। रेलवे स्टेशन अधीक्षक मुकेश जैन के अनुसार विभिन्न कार्य की समीक्षा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं पर डीआरएम दिशा निर्देश प्रदान करेंगे।

स्टेशन की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद
डीआरएम सुनकर के आगमन को देखते हुए रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई थी। रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई के साथ-साथ यहां-वहां लगे पोस्टरों को हटाने पशुओं को हटाने का कार्य रेलवे कर्मचारी कर रहे थे।

Leave a Comment