- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
तिरूपतिधाम में नोएडा की पुलिस अधिकारी और उनकी दोस्त को तीन नकाबपोश बदमाशों ने चाकुओं से गोदा
उज्जैन। बीती रात पंचक्रोशी मार्ग स्थित तिरूपतिधाम कालोनी में तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिल्ली की महिला पुलिस अधिकारी व उनके साथ सो रही दूसरी महिला पर चाकुओं से गले और हाथ में प्राणघातक हमला कर दिया। इस दौरान महिलाओं के पति पास के कमरे में सो रहे थे। शोर सुनकर वह जागे तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
अनुजसिंह निवासी पंचक्रोशी मार्ग तिरूपतिधाम कालोनी सीआईएसएफ में एसआई के पद पर पदस्थ हैं, जबकि उनकी पत्नी सीता 30 वर्ष नोएडा दिल्ली में पुलिस अधिकारी एसएचओ के पद पर पदस्थ हैं। उनके यहां नीता अपने पति रोहित पाण्डे निवासी दिल्ली उज्जैन दर्शन के लिये रविवार को आये थे। सभी लोगों ने कल भस्मार्ती दर्शन भी किये और उन्हें शुक्रवार को पुन: दिल्ली रवाना होना था।
बीती रात करीब 2.30 बजे महिला पुलिस अधिकारी सीता सिंह, नीता पाण्डे एक कमरे में सो रहीं थीं जबकि दूसरे कमरे में रोहित पाण्डे, अनुज सिंह व एक अन्य दोस्त सोया था उसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने सीता सिंह के कमरे में प्रवेश किया और चाकुओं से वार शुरू कर दिये। अचानक हुए हमले में सीता सिंह के गले में और नीता के गले व हाथ में चाकुओं से गंभीर चोंटे आईं।
शोर सुनकर अनुज सिंह, रोहित पाण्डे और उनका दोस्त नींद से जागे और कमरे की तरफ गये तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गये। घायल महिलाओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ चिमनगंज पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने तिरूपतिधाम कालोनी पहुंचकर अनुजसिंह के मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें स्पष्ट हुआ कि तीन नकाबपोश बदमाश थे और वह पंचक्रोशी मार्ग की तरफ से पैदल ही आये थे व पुन: उसी मार्ग से भागे। एएसपी नीरज पाण्डे ने बताया कि बदमाशों की संख्या तीन है और हमले के पीछे उनका मकसद क्या था इसका पता लगा रहे हैं, क्योंकि तीनों बदमाश सीधे महिलाओं के कमरे में पहुंचे और हमला कर भाग गये, जबकि घर का सामान, जेवर, नगदी सभी वैसे ही रखे हैं।