- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
तीन दिन में इन अधिकारियों ने सीखा कैसे कंट्रोल करें साइबर क्राइम
पुलिस प्रशिक्षण शाला में 16 से 18 दिसंबर तक तीन दिनी साइबर क्राइम कार्यशाला हुई। इस दौरान उज्जैन जोन के जिला उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम व आगर जिले के लगभग 50 सहायक उपनिरीक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हुए।
उज्जैन. पुलिस प्रशिक्षण शाला में 16 से 18 दिसंबर तक तीन दिनी साइबर क्राइम कार्यशाला हुई। इस दौरान उज्जैन जोन के जिला उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम व आगर जिले के लगभग 50 सहायक उपनिरीक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हुए। इन सभी को तीन दिनों में अधिकारियों ने साइबर क्राइम में कैसे जांच करना इसकी बारीकी से जानकारी दी।
कार्यशाला का शुभारंभ 16 दिसंबर को शकुंतला रूहल उपपुलिस अधीक्षक पीटीएस ने किया। बाद में साइबर क्राइम के संबंध में दीपिका शिंदे निरीक्षक एसटीएफ उज्जैन व गोपाल अजनार उपनिरीक्षक स्टेट साइबर सेल उज्जैन ने समझाइश दी। गया। 17 को हरेंद्रपालसिंह राठौड़ व मोहसिन कुरैाशी पीटीएस उज्जैन ने साइबर क्राइम पर व्याख्यान दिया। 18 दिसंबर को विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीएस उज्जैन, गोपाल अजनार उपनिरीक्षक स्टेट साइबर उज्जैन, रेखा वर्मा निरीक्षक पीटीएस उज्जैन ने साइबर क्राइम पर व्याख्यान दिया। शाम 5.30 बजे शकुंतला रूहल उपुअ पीटीएस ने द्वारा कार्यशाला का समापन प्रमाण-पत्र वितरित कर किया। रक्षित निरीक्षक अनिलकुमार राय, निरीक्षक आरके धुर्वे, उपनिरीक्षक नेहा चौहान, पूजा परेटिया, अंकित शर्मा, आरक्षक मोहसिन कुरैशी, रवि मालवीय, आकाश पाठक, जफर जैदी, राकेश राजोरिया, बहादुरसिंह देवड़ा पीटीएस फोटोग्राफर मौजूद थे।