- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
दहेज के लिए पत्नी पर गर्म दूध फेंका, डेढ़ वर्ष का मासूम झुलसा
झूठी जानकारी देकर विवाह किया और ससुरालजन करने लगे प्रताडि़त
उज्जैन। खेड़ा खजूरिया में रहने वाली नवविवाहिता से दहेज की मांग को लेकर पति ने मारपीट की और उस पर गर्म दूध फेंका महिला तो बच गई लेकिन डेढ़ वर्ष का मासूम बेटा झुलस गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।कविता पति नागूसिंह राजपूत (20 वर्ष) निवासी खेड़ाखजूरिया से दहेज में दो लाख रुपयों की मांग कर रहा था। कविता ने बताया कि इसी बात को लेकर पति से विवाद हुआ तो नागूसिंह ने मारपीट कर गला दबाया और गर्म दूध की तपेली उस पर उड़ेल दी। वह एक तरफ हटी तो गर्म दूध उसके डेढ़ वर्ष के बेटे वेदांश पर गिरा जिससे उसका चेहरा झुलस गया। कविता ने बताया कि डायल 100 को फोन कर पुलिस बुलाई जिसके बाद वेदांश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। कविता के अनुसार उसका पति शराब पीने का आदी है। शादी के समय उसके परिवारजनों ने कहा था कि 12 बीघा जमीन है, गांव में मकान है, लेकिन सारी बातें झूठी निकलीं। दहेज के लिये पति के अलावा ससुर तेजसिंह व सास भी परेशान करते हैं। उनके खिलाफ राघवी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।