- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश सुबह तक जारी रही,सुबह 8 बजे तक 41 मिमी दर्ज, औसत से 4 इंच दूर…
उज्जैन। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से देश के अनेक प्रदेशों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में उज्जैन में भी देर रात से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह 9 बजे तक लगातार जारी रहा।
मौसम प्रेक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सुबह 8 बजे तक कुल 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। शुक्रवार दिन में तेज गर्मी व उमस से लोग परेशान रहे और शाम ढलते ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। देर रात करीब 2.30 बजे से तेज बारिश प्रारंभ हुई और इसका सिलसिला सुबह 9 बजे तक चला।
तेज बारिश के कारण शहर की निचली बस्तियों सहित नालों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई और नालों का पानी सड़कों पर आ गया। इधर स्कूल जाने वाले विद्यार्थी भी बारिश के कारण परेशान रहे। मौसम प्रेक्षक गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र निर्मित होने से मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि कल तक इसी प्रकार कभी धीमी तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
नाले हुए जाम, सफाईकर्मी जुटे
देर रात से प्रारंभ हुई तेज बारिश के कारण शहर के कई नाले कचरा व पॉलीथिन फंसने के कारण जाम हो गए। मुख्य चौराहों सहित गलियों की नालियां उफन गईं। नगर निगम के सफाईकर्मी नालियों में फंसा कचरा निकालते नजर आये। हालांकि तेज बारिश के बावजूद शिप्रा नदी का जलस्तर छोटे पुल के नीचे पूर्ववत बना हुआ है।