देश के 20 स्वच्छ शहर में उज्जैन के चयन पर सीएम ने निगमायुक्त की सराहना की

उज्जैन |  देश के 500 शहरों का स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया था। इनमें देश के टॉप-20 शहराें में उज्जैन का भी चयन हुआ है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने समाधान ऑनलाइन में प्रभारी कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त आशीषसिंह को बधाई दी। एनआईसी कक्ष उज्जैन में वीसी में संभागायुक्त एमबी ओझा, एडीजी वी. मधुकुमार, प्रभारी कलेक्टर सिंह, एसपी एमएस वर्मा मौजूद थे।

Leave a Comment