- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
दो कच्चे मकान गिराए, 20 ओटले तोड़े, महिला ने तलवार निकालकर अफसरों को ललकारा
उज्जैन :- सवारी मार्ग पर चौड़ीकरण के लिए पहली बार जेसीबी चली। मंगलवार को निगम की टीम ने चार घंटे में 2 कच्चे मकान आधे गिराए। 20 ओटले भी तोड़े। विरोध में पुष्पकांता गुप्ता ने घर में पूजा के लिए रखी तलवार निकाल ली। बोली- अब तोड़कर दिखाओ मेरा मकान। टीम सहम गई। थोड़ी देर में महिला बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे पानी पिलाया। परिजनों के कहने पर कि हम खुद मकान तोड़ लेंगे, टीम आगे बढ़ गई। रहवासियों के विरोध को देखते हुए महाकाल और जीवाजीगंज पुुलिस के 50 जवान तैनात किए थे। इसके साथ निगम की 100 लोगों की गैंग तैनात थी। बीच में पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया। कार्रवाई के पहले रहवासियों ने कार्तिक चौक पर जमा होकर निगम अधिकारियों और सभापति की सदबुद्धि के लिए भजन किए थे।
तीन दिन में हटा देंगे सारा मलबा
आयुक्त आशीष सिंह का दावा है कि तीन दिन में मकानों का सारा मलबा हटा लिया जाएगा। पानी के लिए क्षेत्र में तीन टैंकर भेजे जाएंगे। बिजली व्यवस्था भी बहाल हो जाएगी। बुधवार 11 बजे से कार्रवाई शुरू करेंगे।
रहवासियों का विरोध इसलिए
* बारिश सिर पर है। ऐसे में तोड़े गए मकानों का निर्माण करना आसान नहीं होगा।
* चौड़ीकरण के लिए परिषद में कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है। एमआईसी ने इसकी अनुशंसा की थी।
* जो लोग किराए के मकानों में रह गए थे, उन्हें सिर छुपाने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की।
* दो दिन से रहवासी अधिकारियों को चर्चा के लिए बुला रहे थे। वे एक दिन आए, दूसरे दिन नहीं।
जेसीबी के सामने बैठ गए लोग, पांच गिरफ्तार
मोढ़ की धर्मशाला पर रचना पालीवाल के मकान पर निगम की गैंग ने जैसे ही हथोड़े चलाए, विरोध में परिजन ओटले पर बैठ गए। बोले-आप ताे तोड़कर चले जाओगे, बनाएगा कौन। हम नहीं बना सकते। जब अधिकारियों ने एक न सुनी तो कहा-हमें तीन घंटे दे दें, हम खुद ही हटा लेेंगे। अधिकारी इसके लिए भी राजी नहीं हुए। अपर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा-अब तक आपको समय ही दे रहे थे और समय नहीं मिलेगा। इसके बाद उन्होंने जेसीबी को इशारा किया। जेसीबी ने अपना काम शुरू किया तो माया त्रिवेदी सामने खड़ी हो गईं। अधिकारी बार-बार उन्हें जेसीबी के सामने से हटने के लिए मानते रहे। आखिर में उन्होंने कहा-मैडम हम आपको सरकारी काम में बाधा डालने के विरोध में गिरफ्तार कर सकते हैं। आगे आपकी मर्जी। इसके बाद वे एक ओटले पर खड़ी हो गईं। इसी बीच कांग्रेस नेता विवेक यादव भीड़ को चीरते हुए आए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस नेे विवेक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया हालांकि थोड़ी देर बाद छोड़ भी दिया।