- भस्म आरती: भगवान का अभिषेक कर सूखे मेवे, सिंदूर, आभूषण से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर में अवैध दर्शन घोटाला: रितेश शर्मा न्यायिक हिरासत में, तीन नए नाम उजागर
- उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारी: 3 सड़कों के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 31.37 करोड़ रुपये होंगे खर्च
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू, और चंद्र अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
दो जून से लगेगा महाकुंभ, करीब पांच लाख श्रद्धालु होंगे शामिल, 100 से अधिक भंडारे चलेंगे
सार
विस्तार
उज्जैन में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पिंगलेश्वर स्थित बाबा जय गुरुदेव आश्रम में आगामी दो जून से एक महाकुंभ आयोजित होने वाला है। यह आयोजन हमारे लिए महाकुंभ है, लेकिन इस आयोजन में बाबा जयगुरुदेव के लगभग पांच लाख अनुयायी अमेरिका, दुबई, नेपाल, श्रीलंका और सिंगापुर जैसे क्षेत्रों से शामिल होंगे।
बाबा जयगुरु गुरुदेव आश्रम के सेवादारों ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2, 3 और 4 जून को बाबा जयगुरुदेव की पुण्यतिथि पर 12वें वार्षिक भंडारे का आयोजन उज्जैन के पिंगलेश्वर मक्सी रोड स्थित आश्रम पर किया जा रहा है। इस आयोजन के दौरान प्रतिदिन सुबह 4:30 बजे और शाम 5:00 बजे सत्संग और नामदान के कार्यक्रम होंगे। वहीं, तीन जून की रात्रि में बाबा जय गुरुदेव की पुण्यतिथि पर उनके पूजन और भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
बताया जाता है कि इस आयोजन की तैयारी आश्रम पर शुरू हो चुकी है। क्योंकि भव्य रूप से होने वाले आयोजन में लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जो कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों से इस आयोजन में शामिल होने उज्जैन आएंगे। आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वार्षिक भंडारे में कुल 100 भंडारे एक साथ चलाए जाएंगे। इसके साथ ही इस आयोजन में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए पेयजल, छाया, शौचालय, चिकित्सा, खोया पाया और उनके ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी।
चारों ओर गूंजा का जय गुरुदेव का नाम
वार्षिक भंडारे के दौरान जहां सत्संग और नामदान के कार्यक्रम होंगे। वहीं, बाबा जयगुरुदेव के शिष्य उमाकांत जी महाराज गो हत्या, नशा मुक्ति, शाकाहारी रहने और सदाचारी बने रहने पर अपने अनुयायियों को प्रवचन भी देंगे। बताया जाता है कि इस बार जय गुरुदेव बाबा उमाकांत महाराज ने कहा है कि जो भी व्यक्ति इस भंडारे में जिस भी भावना से शामिल होगा, उसे अपनी मनोकामना की प्रति जरूर हो जाएगी। फिर चाहे वह मन की शांति चाहता हो, किसी रोग से निवारण चाहता हो या फिर अपनी तंगहाली दूर करने के साथ ही प्रभु भक्ति की ओर अग्रसर होने का मार्ग हो। जो भी श्रद्धा से इस भंडारे में शामिल होगा, उसके सारे संकट जरूर दूर होंगे।