दो महीने बाद आई ये तस्वीर / निगम ने शुरू कराए निर्माण कार्य
Posted on by
उज्जैन. लॉकडाउन के बीच शहर में निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने कहा वे काम शुरू करवाए हैं, जो जरूरी है और बारिश के पहले पूरे किए जाने हैं। गुरुवार को जोन 6 के तहत बसंत विहार में पेचवर्क कार्य शुरू करवाया है। इसके अलावा जोन 1 के तहत वार्ड 12 मुल्लापुरा, वार्ड 2 महावीरनगर, जोन 4 के तहत वार्ड 45 संत नगर और शिवाजी पार्क क्षेत्र में नाली निर्माण सहित अन्य काम शुरू कराए हैं।