द्वारकापुरी के लिये तीर्थयात्रा 14 दिसम्बर को रवाना होगी

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में उज्जैन से श्री द्वारकापुरी तीर्थयात्रा के लिये यात्री आगामी 14 दिसम्बर को रवाना होंगे। यात्रा की वापसी 19 दिसम्बर को होगी। जिले से 342 यात्री जायेंगे। आवेदन करने के लिये अन्तिम तिथि आगामी 3 दिसम्बर है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रूचिका चौहान ने बताया कि यात्रा के इच्छुक एवं पात्र ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने पूर्व में योजना का लाभ नहीं लिया है, अपने आवेदन अन्तिम तिथि तक सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत या जनपद पंचायत में जमा कर सकते हैं। जिन व्यक्तियों ने पूर्व में आवेदन किये हैं और यात्रा का लाभ नहीं लिया है, उनके द्वारा सप्रमाण सादे कागज पर इस यात्रा में जाने की सहमति सम्बन्धित नगरीय या ग्रामीण निकाय में देने पर उनके आवेदन को यात्रा के लिये मान्य किया जायेगा।

Leave a Comment