धूप निकलते ही सोयाबीन कटने लगेगी, मंडी में 3825 रुपए बिकी

धूप निकलते ही सोयाबीन कटने लगेगी, मंडी में 3825 रुपए बिकी

उज्जैन | तेज धूप निकलते ही गीली, सूखी सोयाबीन की कटाई तेजी से होने लगेगी। मशीन तो गीला सोयाबीन भी निकाल देती है। सीजन की शुरुआत में 30 फीसदी तक गीला सोयाबीन ही बिकने आता है। 11 फीसदी की नमी तो प्लांट वाले छूट देते हैं, लेकिन 30 फीसदी तक गीला सोयाबीन खरीदने वालों की गाड़ियांे पर प्लांट जमकर कटौती कर देते हैं या गाड़ी वापस कर देते हैं। क्लेम कंडीशन पर प्लांट को भेजा गया सोयाबीन ही जांच के बाद खाली होता है। किसानों ने पानी ज्यादा गिरने से सोयाबीन को नुकसान होना बताया है। ऊंचाई वाले इलाकों की उपज ठीकठाक बताई गई है। मंडी नीलामी में कम आवक से भाव जंप ले रहे हैं। मंडी नीलामी में 3825 रुपए के भाव सोयाबीन के बोले गए। नए सीजन की तैयारी वाले लाखों रुपए से इस व्यापार में घाटा खाकर अपनी पूंजी समाप्त कर बैठे। अब फिर नए सीजन में सोयाबीन खरीदेंगे।

Leave a Comment