- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
नई परेशानी:महापौर का आश्वासन- जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं, किसी का नुकसान नहीं होगा
साढ़े तीन महीने से मुसीबत झेल रहे केडी गेट से इमली तिराहा के प्रभावितों के सामने नया संकट खड़ा हो गया हैं। अब इन्हें बिजली पोल लगाने के लिए गैलरी तोड़ने का अल्टीमेटम दिया जा रहा है। इससे नाराज जनता बुधवार शाम को इमली तिराहा पर धरने के लिए एकत्रित हुए थे। इधर मामले में महापौर ने स्पष्ट किया हैं कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं हैं।
सड़क-नाली का काम पूरा होने के बाद अब इमली तिराहा से लालबाई-फूलबाई तक बिजली के पोल लगाने की तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए क्षेत्र में पिछले तीन दिन से निगम का अमला और पोल लगाने वाली टीम पहुंच रही हैं। जो कि पोल लगाए जाने वाले स्थान के भवन की गैलरी बाहर होने पर उन्हें हटाने-तोड़ने का अल्टीमेटम दे रही हैं। इससे प्रभावित होने वाले परिवारों में नाराजगी के साथ ही भय का वातावरण भी बन रहा है।
बुधवार शाम को नाराज जनता धरना देने के लिए इमली तिराहा पर एकत्रित हुई थी। जहां इन्होंने क्षेत्रीय पार्षद गजेंद्र हिरवे व हेमंत गेहलोत को अपनी समस्या बताई। इस पर उन्होंने उनकी समस्या से महापौर को अवगत करवाने का भरोसा दिलाया। लिहाजा जनता ने धरना नहीं दिया। महापौर मुकेश टटवाल ने कहा समन्वय बनाकर व जहां जरूरत पड़ेगी वहां बीच का रास्ता निकाल कर काम करेंगे। किसी का कोई नुकसान नहीं होने देंगे।
यह हो सकता हैं समस्या का समाधान
मार्ग में 125 पोल लगाए जाने हैं। मुश्किल से कुछ ही ऐसे भवन होंगे जहां की गैलरी इनमें बाधा बन रही होगी। इनमें भी कुछ गैलरी पुरानी, कुछ नई और कुछ निर्माणाधीन हो सकती हैं। समाधान ये कि यहां नाली के किनारे से या फिर भवन से साढ़े तीन फीट तक की दूरी पर पोल लगा दिए जाए तो गैलरी प्रभावित होने से बच सकती है।
निगम आयुक्त ने देर रात किया क्षेत्र का निरीक्षण
नगर निगम आयुक्त राेशन कुमार सिंह ने बुधवार रात्री केडी गेट पहुंचकर केडी गेट से ईमली तिराहे तक के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए चल रहे चौड़ीकरण कार्य की जानकारी प्राप्त की एवं प्रचलित कार्य को देखा। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि जो नाली का कार्य है वह 1600 मीटर पूर्ण हो चुका है। निर्देशित किया कि शेष कार्य भी तत्काल पूर्ण किया जाए।
जिम्मेदार से सीधी बात
सवाल:- पूरे मार्ग में कितने बिजली पोल लगने हैं ?
जवाब:- एचटी व एलटी के दोनों मिलाकर 125 पोल लगेंगे।
सवाल:- पोल की ऊंचाई कितनी रहेगी ?
जवाब:- ऊंचाई 36 व 39 फीट तक रहेगी।
सवाल:- क्या पोल लगने से आसपास के भवन व उनकी गैलरी भी प्रभावित होगी ?
जवाब:- बिल्कुल नहीं। जहां पोल लग रहे हैं केवल वहीं ऊंचाई तक जाएंगे। इसके बाद तो ब्रेकेट लगेंगे। इससे तार भवनों से 6 से 8 फीट दूर तक आ जाएंगे। आसपास के भवन-गैलरी प्रभावित नहीं होंगे।
सवाल:- कितने भवनों की गैलरी पोल लगाने के लिए प्रभावित हो सकती हैं ?
जवाब:- अभी ऐसा तय नहीं हैं। बिजली कंपनी ये चिह्नित कर रही हैं।