- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
नए साल में महाकाल दर्शन के लिए उमड़ेगी भीड़, पुलिस ने ये 12 मार्ग किए प्रतिबंधित
उज्जैन । नए साल पर श्री महाकालेश्वर मंदिरमें दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रशासन का अनुमान है कि करीब 10 लाख लोग उज्जैन आएंगे। इसको लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसके तहत 12 मार्गों को प्रतिबंधित किया गया है तो वहीं 10 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग बनाई गई है।
इंदौर, देवास एवं मक्सी की ओर से आने वाले वाहन हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर-मंतर पुल टर्निंग से होकर कर्कराज पार्किंग एवं भील समाज धर्मशाला पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर सकेंगे। पार्किंग भर जाने के बाद हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन एवं इम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे।
इसी प्रकार बड़नगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे, भेरूपुरा तिराहे के पास, नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावडी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातडिया रोड से तेली समाज मैदान में पार्क होंगे। आगर से आने वाले वाहन जूना सोमवारिया से सदावल मार्ग पर राठौर क्षत्रिय तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।
इमरजेंसी में प्रशांतिधाम चौराहा पर होगी पार्किंग
टीआइ दिलीपसिंह परिहार के अनुसार महाकाल मंदिर व आसपास के क्षेत्रों की पार्किंग भरने के पश्चात प्रशांतिधाम चौराहा के पास और शनि मंदिर मैदान इमरजेंसी पार्किंग के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।
इन मार्गों पर रहेंगे वाहन प्रतिबंधित
हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश 31 दिसंबर की शाम चार बजे से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। हरिफाटक टी से इंटरप्रिटेशन की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। शंकराचार्य चौराहे से नृसिंहघाट की ओर, शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की ओर, भूखी माता टर्निंग से नृसिंहघाट की तरफ वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दौलतगंज से लोहे का पुल तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
पार्किंग से निकास मार्ग
-
- कर्कराज, भील समाज, नृसिंह घाट पार्किंग में जिन वाहनों को खड़ा किया जाएगा वह नृसिंह घाट से भूखी माता होकर लालपुल टी से चिंतामन ब्रिज होते हुए इंदौर, भोपाल व देवास की ओर जा सकेंगे।
-
- चारधाम मंदिर पार्किंग से वाहन जयसिंहपुरा से लालपुल टी होते हुए चिंतामन ब्रिज का उपयोग कर बाहर जाएंगे।
-
- हरिफाटक चौराहा के पास इम्पीरियल होटल के पीछे एवं मन्नत गार्डन पार्किंग से वाहन वाकणकर ब्रिज होते हुए दाउदखेड़ी की तरफ से बाहर जा सकेंगे।
-
- हरिफाटक ब्रिज के नीचे खड़े होने वाले वाहन नीलगंगा चौराहा से शास्त्री नगर, सिंधी कालोनी, नानाखेड़ा चौराह होते हुए जा सकेंगे।
दो पहिया वाहन पार्किंग
इंदौर, देवास, मक्सी रोड से आने वाले दो पहिया वाहन हरिफाटक चोराहे से आगे नहीं जाएंगे। वाहनों को मन्नत गार्डन एवं वाकणकर ब्रिज की पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। बड़नगर, आगर एवं नागदा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया वाहनों को क्षत्रीय तेली समाज के बंगल में मैदान एवं गुरुद्वारा की भूमि पर पार्क कराया जाएगा।
इनका कहना है
नए वर्ष मनाने के लिए शहर में दस लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसके तहत यातायात पुलिस ने दस स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की है। 12 मार्गों को डायवर्ट करने के साथ ही प्रतिबंधित भी किया गया है।