- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
नगर अध्यक्ष भी हुए संक्रमित, सिंधिया के स्वागत समारोह से लेकर अब तक मंत्री सहित 10 भाजपाई और परिजन पॉजिटिव
कोरोना का नया संक्रमण- राजनीति शहर के लिए मुसीबत बन गया है। 17 अगस्त को ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन आए थे। तब से लेकर अब तक 10 भाजपाई और उनके परिजन संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में भाजपा नगर अध्यक्ष भी संक्रमित पाए गए। वहीं पूर्व पार्षद के पति और कैबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव के दशहरा मैदान स्थित निवास के चौकीदार, आरटीओ एजेंट व पुलिसकर्मी सहित 34 नए मरीज मिले हैं। भाजपा अध्यक्ष को 5 दिन से बुखार आ रहा था उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी और दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
नागदा में होम क्वॉरेंटाइन मरीज उम्र 55 साल की बुधवार को मौत हो गई। यह पिछले पांच दिन में तीसरी मौत है। इसके साथ ही उज्जैन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल ने बताया बुधवार को लैब से 763 लोगो की रिपोर्ट आई है। जिनमें 34 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। शहरी क्षेत्र के 27, महिदपुर के चार, बड़नगर के दो और खाचरौद का एक मरीज संक्रमित हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1658 हो गई है।
सैंपल देने के बाद बड़े नेताओं के बीच पहुंचे मंडल अध्यक्ष पर दर्ज हो चुका है केस, इसके बाद किसी नेता पर कार्रवाई नहीं, कांग्रेस का भीड़ के साथ प्रदर्शन जारी है
उज्जैन | भाजपा नेताओं में संक्रमण की चेन बढ़ती जा रही है। अब तक 10 नेता और उनके परिवार के सदस्य संक्रमित हो चुके हैं। भाजयुमो के नगर जिला कार्यसमिति सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
भाजपा में संक्रमण की शुरुआत दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष निवासी देसाई नगर से हुई। बीमार होने और सैंपल दिए जाने के बाद भी वे पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत समारोह में पहुंच गए थे। यहीं से संक्रमण की चेन बनना शुरू हुई जो कि लगातार जारी है।
इस मामले में मंडल अध्यक्ष पर केस भी दर्ज हो चुका है। हालांकि नेताओं की लापरवाही जारी रही, लेकिन फिर किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन तो अब तक जरी है। इधर, अब भाजयुमो के नगर जिला कार्यसमिति सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कैबिनेट मंत्री, सांसद के पीए सहित कार्यालय के तीन लोग तथा भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संक्रमित हो चुके हैं।
इसके पहले भाजपा के पूर्व विधायक भी पॉजिटिव आ चुके हैं। पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक के पोते तथा युवा मोर्चा में नगर उपाध्यक्ष, भाजपा के नगर उपाध्यक्ष पॉजिटिव आ चुके हैं। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष की पत्नी सहित दो लोग तथा बड़नगर के पूर्व विधायक भी पॉजिटिव आ चुके हैं। अब तक 10 भाजपा नेता और उनके परिवार के सदस्य संक्रमित हो चुके हैं।