नगर निगम की टीम ने मुनीनगर से अतिक्रमण हटाया, जेसीबी से तोड़े दुकानों के ओटले

उज्जैन | नगर निगम की टीम ने मंगलवार दोपहर को मुनीनगर से अतिक्रमण हटाया। गैंग प्रभारी तोफिक खान ने बताया कि दो तालाब के आसपास से मछली की दुकानें हटाई गई। इसके अलावा क्षेत्र में कुछ व्यापारियों ने नाले के ऊपर ओटले बना लिए थे। उन्हें भी तोड़ा गया।

Leave a Comment