नगर निगम की वर्कशाप से जेसीबी की बैटरी हुई चोरी

आयुक्त बोले जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

घटना के तीन दिन बाद भी प्रकरण तो दूर पुलिस को आवेदन तक नहीं दिया

उज्जैन।नगर निगम की वर्कशॉप से वाहनों के कल-पुर्जे चोरी होना कोई नई बात नहीं है। बंद पड़े अनेक वाहनों के पार्ट्स चोरी होने से वाहन कबाड़ा हो गए हैं।

अब तो चालू वाहनों से भी उपकरण चोरी होने लगे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें नगर निगम की वर्कशॉप में खड़ी जेसीबी की बैटरी ही चोरी हो गई है।

हद तो तब हो गई जब जिम्मेदार इस मामले को दबाने में लगे है, वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाना तो दूर आवेदन तक नहीं दिया है। लापरवाही पर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता का कहना है कि जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई करेंगे।

मक्सी रोड स्थित नगर निगम डिपो में तीन दिन पहले चोरों ने जेसीबी की बैटरी चोरी कर ली। खास बात यह है कि बैटरी चोरी होने के बावजूद बुधवार तक नगर निगम आयुक्त तो ठीक डिपो प्रभारी अधिकारी सुनील जैन भी इस घटना से अनभिज्ञता जता रहे हैं, वहीं सरकारी परिसर में चोरी होने के बावजूद निगम के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत करना तक उचित नहीं समझा।

मामले में निगम कर्मचारियों की मिली भगत की आशंका भी जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मक्सी रोड स्थित डिपों में नगर निगम के वाहन सुरक्षित रखने के लिए बकायदा लोहे का गेट और चारों तरफ से बाउंड्रीवॉल बनाई गई है। गेट के ठीक बाजू में चौकीदार का कक्ष भी मौजूद हैं। यहां 24 घंटे चौकीदार तैनात रहते हैं।

बावजूद तीन दिन पहले रात में इस डिपो में अज्ञात चोरों ने वाहन की बैटरी उड़ा दी। जब ड्राइवर सुबह वाहन उठाने पहुंचे तो स्टार्ट ही नहीं हुए। पता चला कि जेसीबी की बैटरी ही गायब हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के बाद बैटरी चोरी का मामला उजागर हुआ, जो निगम अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है, जब निगम के डिपो में चोरी हुई तो इसकी किसी को कानोकान खबर नहीं होने दी, वह तो सूत्रों ने इसकी जानकारी अक्षरविश्व को उपलब्ध कराई जब जाकर बेटरी चोरी के मामला उजागर हो सका।

मामला गंभीर है

जेसीबी से बैटरी चोरी जाने की जानकारी डिपो के कर्मचारी-अधिकारियों ने नहीं दी है। मामले में जानकारी ले रहे हैं। घटना गंभीर है। डिपो में चौकीदार की ड्यूटी रहती है। चोरी की घटना में निगम कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई तो मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।

अंशुल गुप्ता, नगर निगम आयुक्त

 

Leave a Comment