नागरिकों को समझाइश- कोरोना से बचें, घर से बेवजह बाहर न निकलें
Posted on by
उज्जैन. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम की सहयोगी संस्था ओम साईं विजन ने महापौर मीना जोनवाल के नेतृत्व में अशोक नगर, किशनपुरा, लक्ष्मी नगर, सेठी नगर चौराहा, देसाई नगर में जागरूकता रैली निकाली। इसके माध्यम से नागरिकों को कोरोना से बचाव व घर से बेवजह बाहर न निकलने के लिए जागरूक किया। वहीं टावर चौराहे पर संस्था के सदस्यों ने उज्जैन के कोरोना योद्धाओ के रूप में महामारी पर जीत हासिल करने के लिए नाटक के माध्यम से प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर उपायुक्त योगेंद्र पटेल, प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र सौंधव मौजूद थे।