निकली बाबा महाकाल की तीसरी सवारी

उज्जैन। श्रावण मास में सोमवार को सोमवती अमावस्या के संयोग में भगवान महाकाल की तीसरी सवारी निकली । भक्तों को भगवान महाकाल के मनमहेश, चंद्रमौलेश्वर के साथ शिवतांडव रूप में दर्शन दिए ।

महाकाल मंदिर से शाम चार बजे शाही ठाठबाट के साथ राजा की सवारी नगर भ्रमण के लिए निकले ।  पालकी में सवार भगवान महाकाल प्रजा का हालचाल जानने निकले हैं। जय महाकाल से मंदिर परिसर गूंज उठा।रामघाट पर बाबा महाकाल की पालकी का शिप्रा जल से अभिषेक-पूजन हुआ । पूजन के बाद सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि मंदिर के सामने से बड़ा गणेश होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंची ।

 

Leave a Comment