- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा व विश्वशांति महोत्सव प्रारंभ
उज्जैन :- मुनिश्री 108 समतासागर व निश्चयसागरजी के सान्निध्य में श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में श्री 1000 मज्जिनेेंद्र आदिनाथ जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्वशांति महामहोत्सव मंगलवार से शुरू हुआ। पंचकल्याणक महोत्सव के लिए मक्सी रोड स्थित पुराने आईटीआई परिसर में अयोध्या नगरी बसाई गई है। पंचकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को ऋषिनगर के जैन मंदिर से प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभनाथजी से लेकर श्री महावीरजी पर्यंत 24 मूर्तियां शांतिनाथ मंदिरजी में जुलूस के रूप में पहुंची। जिन्हें बाद में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा समारोह में प्रतिष्ठित करने के लिए लाया गया। मंगलवार सुबह ८ बजे श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर से श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में रथ और हाथी शामिल थे। श्रीजी को मंदिरजी से मंडप स्थल तक ले जाया गया।
मंडप में पहुंचकर घटयात्रा, ध्वजारोहण के साथ प्रथम गर्भकल्याणक से प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद श्रीजी की पूजा-अर्चना, आराधना, संगीतमय गूंज से वातावरण शुद्ध हुआ। शाम को श्रीजी से संबंधित धार्मिकता का कलाकारों द्वारा गर्भकल्याणक से संबंधित मंचन होगा। प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी सुनील भैया इंदौर थे। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव 4 जून तक चलेगा।