- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा व विश्वशांति महोत्सव प्रारंभ
उज्जैन :- मुनिश्री 108 समतासागर व निश्चयसागरजी के सान्निध्य में श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में श्री 1000 मज्जिनेेंद्र आदिनाथ जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्वशांति महामहोत्सव मंगलवार से शुरू हुआ। पंचकल्याणक महोत्सव के लिए मक्सी रोड स्थित पुराने आईटीआई परिसर में अयोध्या नगरी बसाई गई है। पंचकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को ऋषिनगर के जैन मंदिर से प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभनाथजी से लेकर श्री महावीरजी पर्यंत 24 मूर्तियां शांतिनाथ मंदिरजी में जुलूस के रूप में पहुंची। जिन्हें बाद में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा समारोह में प्रतिष्ठित करने के लिए लाया गया। मंगलवार सुबह ८ बजे श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर से श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में रथ और हाथी शामिल थे। श्रीजी को मंदिरजी से मंडप स्थल तक ले जाया गया।
मंडप में पहुंचकर घटयात्रा, ध्वजारोहण के साथ प्रथम गर्भकल्याणक से प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद श्रीजी की पूजा-अर्चना, आराधना, संगीतमय गूंज से वातावरण शुद्ध हुआ। शाम को श्रीजी से संबंधित धार्मिकता का कलाकारों द्वारा गर्भकल्याणक से संबंधित मंचन होगा। प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी सुनील भैया इंदौर थे। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव 4 जून तक चलेगा।