पट्टे देने की मांग को लेकर बेगमबाग की महिलाओं ने घेरा नगर निगम

उज्जैन | झुग्गी-झोपड़ियों के लिए पट्टे देने की मांग को लेकर बेगमबाग और आस-पास की महिलाओं ने मंगलवार को आगर रोड स्थित नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया। रानी खान की अगुवाई में पहुंची महिलाओं ने निगम के अफसरों को बेईमान भी कहा। करीब एक घंटे प्रदर्शन के बाद वे लौट गई लेकिन उनकी सुनवाई के लिए कोई अफसर नहीं आया। महिलाओं के साथ बच्चे भी थे। उन्होंने कहा-शहर में बड़े-बड़े काम हो रहे हैं लेकिन गरीबों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जनप्रतिनिधि और अफसर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों की ओर देखते भी नहीं हैं।