पत्नी को ससुराल लेने आए पति को जलाने का प्रयास

नागदा :-  झाबुआ निवासी वकील नरेंद्र गोयल का विवाह 4 साल पहले मिर्ची बाजार क्षेत्र निवासी नीना से हुआ था। परिवार में मनमुटाव होने से नीना मायके में पिता पीरूलाल के यहां 3 माह से रह रही थी। नरेंद्र के मुताबिक ससुराल पक्ष ने समझौते के लिए फोन कर मां को बुलाया, जब बात नहीं बनी तो उन्होंने मुझे नागदा बुलाया। नरेंद्र ने आरोप लगाया समझौता करना तो दूर उन्होंने जलाने का प्रयास किया। नरेंद्र के 50 प्रतिशत से अधिक झुलस जाने पर उज्जैन अस्पताल रैफर कर दिया।

Leave a Comment