- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
पथरीली जमीन पर वृक्षारोपण अभियान शुरू, DFO बोले- पेड़ ईश्वर का रूप, जो हमें सिर्फ देते ही हैं
सार
पथरीली जमीन को 2.19 लाख पेड़ों से भरने के लिए वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। डीएफओ ने कहा, पेड़ ईश्वर का रूप है। जो हमें सिर्फ देते ही हैं।
विस्तार
कटनी जिले में रीठी वन परिक्षेत्र के 300 हेक्टयर को हरा-भरा वन बनाने के लिए वनमण्डल अधिकारी, विधायक, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिक सहित बच्चों ने मिलकर करीब एक सैकड़ा पौधारोपण करते हुए अभियान की शुरुआत की है।
दरअसल, रीठी वन परिक्षेत्र में इस साल दो लाख 19 हजार पौधे लगाए जाना है। पथरीली जमीन और समतल जमीन होने के चलते यहां नीम, पीपल, आंवला, शीशम और सागौन जैसे अलग-अलग प्रजाति का पौधों का प्लांटेशन किया जाना है। ताकि एक स्वस्थ्य वन का निर्माण हो सके। कार्यक्रम में शामिल हुए डीएफओ गौरव शर्मा ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। जो एक ईश्वर की तरह पूरे जीवन काल में सिर्फ हमे देते हैं। फिर वो चाहे बारिश करवाने में मदद हो या ऑक्सीजन, शीतल हवाएं हो और फल, लकड़ी। लेकिन पेड़ों की अंधाधुध कटाई से धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है, जो कभी गर्मी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री जाता था। वो अब 50, 52 जा रहा है।
इसे कंट्रोल करने के लिए हम सभी को आगे आकर वृक्षारोपण करना चाहिए। ताकि हमारा रीठी जो एक पठारी इलाका है, वो आने वाले वक्त में घने वनों का हिस्सा बन सके। आपको बता दें, वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए करीब एक सैकड़ा लोगों ने मिलकर बड़ी संख्या में पौधे लगाए और पर्यावरण को बचाने का प्रण लिया।