- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे रैपर पैराडॉक्स, बाबा महाकाल के चरणों में बिताए दो घंटे, भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया!
- भस्म आरती: मोगरे और गुलाब से सजे बाबा महाकाल, गणेशजी के स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
परवाना नगर में बदमाशों ने कारों के कांच फोड़े
उज्जैन:दो तालाब के पास स्थित परवाना नगर में बीती रात बाइक पर सवार होकर आये डेढ़ दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने पत्थरबाजी करते हुए घरों के बाहर रखीं कारों के कांच फोड़ दिये। खास बात यह कि लोगों ने डायल 100 पर घटना की सूचना भी दी लेकिन एक घंटे बाद तक पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे।
परवाना नगर में रहने वाली पटवारी सिलविय शिखा पति मनोज दूनिसिम की म.प्र. शासन राजस्व विभाग लिखी कार एमपी 13 सीबी 4857 घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब 11.30 बजे के लगभग उन्होंने कांच फूटने की आवाज सुनी। आसपास के लोग घरों से निकले तो देखा कि एक दर्जन से अधिक युवक हाथों में तलवार, पाइप, चाकू, लट्ठ लिये वाहनों के कांच फोड़ रहे हैं।
एक युवक तलवार हाथ में लिये शिखा दुनिसिम की कार पर वार कर रहा था और साइड ग्लास के साथ ही फ्रंट कांच पर तलवार मारकर उसके कांच फोड़े। इसके बाद बदमाशों ने विकास मालवीय की कार एमपी 09 सीएच 5269, मारुति कार एमएच 06 एबी 6806 व एक अन्य कार में पत्थर मारकर कांच फोड़ दिये।
पास की कॉलोनी में हुआ था विवाद
रहवासियों ने बताया कि परवाना नगर के पास गांधी नगर और सार्थक नगर भी हैं। जिन बदमाशों ने तोडफ़ोड़ की उनका पास की कॉलोनी में किसी से विवाद हुआ था। वहीं से पत्थरबाजी करते हुए उक्त युवक परवाना नगर में पहुंचे और वाहनों के साथ घरों पर भी पत्थर फेंके। लोगों ने कहा कि डेढ़ दर्जन बाइक सवार बदमाशों द्वारा पत्थरबाजी करने के बाद हथियार लहराते हुए चले गये। इसकी सूचना तुरंत डायल 100 पर पुलिस को दी गई, लेकिन एक घंटे बाद तक पुलिस यहां नहीं पहुंची।
दो बार फिर आये, कैमरे में कैद
यहां रहने वाले विकास मालवीय ने बताया कि एक बार तोडफ़ोड़ करने के बाद बदमाश यहां से चले गये थे। शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये। पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं आई और बदमाश दो बार फिर हथियार लहराते हुए गली से गुजरे।
आधा दर्जन की पहचान
पुलिस ने मामले में पत्थरबाजी करने वाले रितिक बसोड़, टीना, विकास शांडिया उर्फ कुक्की, अभिषेक उर्फ भुज्जी पिता चौखेलाल, हर्ष पिता हरीश धानक, रवि पिता अम्मू शांडिया की पहचान कर ली गई है।